चमथा : बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के दादुपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या बारह श्रवण टोला गांव में बुधवार को तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक बालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल बालक की पहचान स्थानीय सेठो पासवान के बारह वर्षीय पुत्र राजा कुमार के रूप में की गयी है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गुप्ता-लखमिनिया बांध में मिट्टी करण कार्य में दर्जनों ट्रैक्टर दियारा क्षेत्र में मिट्टी कटाई में लगाया गया है.
Advertisement
बछवाड़ा में ट्रैक्टर की चपेट में आने से बालक घायल
चमथा : बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के दादुपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या बारह श्रवण टोला गांव में बुधवार को तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक बालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल बालक की पहचान स्थानीय सेठो पासवान के बारह वर्षीय पुत्र राजा कुमार के रूप में की गयी है. प्रत्यक्षदर्शियों ने […]
इस कार्य में ट्रैक्टर मिट्टी लोड कर उक्त घायल बालक के घर के नजदीक से तेज रफ्तार से गुजर रही थी. इसी बीच चालक ने ट्रैक्टर पर से अपना नियंत्रण खो दिया. जिससे अपने दरवाजे पर खेल रहा बालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद परिजनों ने तत्क्षण बालक को पीएचसी बछवाड़ा में दाखिल कराया.
जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद चिंताजनक स्थिति में बालक को बेगूसराय रेफर कर दिया. स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि राजेश शर्मा ने बताया कि गुप्ता लखिमनिया बांध के मिट्टी करण कार्य में दर्जनों ट्रैक्टर दियारा क्षेत्र से मिट्टी लोड कर गुप्ता लखमिनिया बांध तक जाते हैं. इस बीच दियारा क्षेत्र में अदक्ष ट्रैक्टर चालकों के द्वारा तेज रफ्तार में ट्रैक्टर चलाया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement