बेगसराय : बेगूसराय. रजौड़ा-नीमाचांदपुरा पथ पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डगमारा पुल के पास रविवार की देर शाम अपराधियों ने बाइक सवार युवक को गोली मारकर घायल कर दिया. फिर नकदी लूट कर फरार हो गये. घायल युवक की पहचान नयागांव थाना क्षेत्र के हांसपुर नयाटोल निवासी अशोक दास के पुत्र 25 वर्षीय मुन्ना कुमार के रूप में हुई है.
Advertisement
लूटपाट के दौरान युवक को मारी गोली
बेगसराय : बेगूसराय. रजौड़ा-नीमाचांदपुरा पथ पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डगमारा पुल के पास रविवार की देर शाम अपराधियों ने बाइक सवार युवक को गोली मारकर घायल कर दिया. फिर नकदी लूट कर फरार हो गये. घायल युवक की पहचान नयागांव थाना क्षेत्र के हांसपुर नयाटोल निवासी अशोक दास के पुत्र 25 वर्षीय मुन्ना कुमार […]
बताया जा रहा है कि वह पन्हास में अपने बहनोई मुकेश दास के कपड़ा दुकान में बकाया राशि के कलेक्शन एजेंट के रूप में काम करता था. रविवार की शाम नीमाचांदपुरा क्षेत्र से बकाया रुपया कलेक्शन कर वापस लौट रहा था. तभी बाइक सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर गोली मार दी.
जख्मी होने के बाद वह बाइक से नीचे गिर गया. बदमाशों ने उनसे रुपये लूट लिया. कितनी राशि लूटी गयी है, इसका स्पष्ट खुलासा अभी नहीं हो पाया है. पुलिस का मानना है कि जब तक घायल होश में नहीं आ जाता, तब तक लूटपाट के डिटेल्स बता पाना जल्दबाजी होगी. घटना की जानकारी मिलते ही नीमाचांदपुरा थानाध्यक्ष सिंटू झा स्पॉट पर पहुंचे और घायल युवक को सदर अस्पताल तक पहुंचाया.
जहां इलाज के बाद स्थिति नाजुक देखकर डॉक्टर रेफर कर दिया. घायल के परिजनों ने उसे ऐलेक्सिया अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर धीरज शांडिल्या के नेतृत्व में उसका इलाज चल रहा है. घटना की सूचना पाकर मुफस्सिल इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष राजबिंदु प्रसाद अस्पताल पहुंच कर घायल युवक की स्थिति की जानकारी ली. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement