बेगूसराय : बेगूसराय जिले की धरती शिक्षा,साहित्य व सांस्कृतिक रूप से काफी समृद्ध रही है. इसी का नतीजा है कि विभिन्न क्षेत्रों में बेगूसराय की मेधा संतान अपने बुलंद हौसले से राष्ट्रीय व अंरतराष्ट्रीय स्तर पर बेगूसराय का गौरव बढ़ा रहे हैं. इसी कड़ी में रामदीरी बेगूसराय के रहने वाले आलोक कुमार के पुत्र अपूर्व राघव ने नीट के पहले प्रयास में ही ऑल इंडिया में 26वां रैंक और एम्स की परीक्षा में 76वां हासिल कर यह साबित कर दिया है कि कठिन मेहनत के बल पर सफलता अवश्य मिलती है.
Advertisement
अपूर्व राघव की सफलता से गौरवान्वित हुआ बेगूसराय
बेगूसराय : बेगूसराय जिले की धरती शिक्षा,साहित्य व सांस्कृतिक रूप से काफी समृद्ध रही है. इसी का नतीजा है कि विभिन्न क्षेत्रों में बेगूसराय की मेधा संतान अपने बुलंद हौसले से राष्ट्रीय व अंरतराष्ट्रीय स्तर पर बेगूसराय का गौरव बढ़ा रहे हैं. इसी कड़ी में रामदीरी बेगूसराय के रहने वाले आलोक कुमार के पुत्र अपूर्व […]
रामदीरी के महाजी निवासी आलोक कुमार बिहार रिन्यूअल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी के डायरेक्टर हैं. वहीं उनकी पत्नी डॉ पूर्णिमा सिंह जेडी वीमेंस कॉलेज में एसोसिएट प्रोफेसर हैं. वे बताते हैं कि उनका पुत्र अपूर्व शुरू से ही मेधावी रहा है. डॉन बॉस्को से 10वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद वह 2017 में दिल्ली चला गया था.
2017-19 तक दिल्ली में रहकर 12वीं की पढ़ाई पूरी की. अपूर्व स्कूल की पढ़ाई के साथ-साथ मेडिकल की तैयारी कर रहा था. परीक्षा परिणाम आने के बाद अपूर्व के पैतृक गांव रामदीरी में जश्न का माहौल है. पूरे दिन बड़ी संख्या में लोग घर पर पहुंचकर अपूर्व के चाचा समेत अन्य लोगों को बधाई देते रहे. सामाजिक कार्यकर्ता रत्नेश कुमार टुल्लू ने बताया कि अपूर्व की सफलता से रामदीरी गांव एक बार फिर गौरवान्वित हुआ है.
पल्लवी ने बढ़ाया गौरव
बेगूसराय. मंझौल पवड़ा निवासी सिउरी मिडिल स्कूल के शिक्षक प्रवीण कुमार व शिक्षिका निशा देवी की पुत्री पल्लवी कुमारी ने ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस नयी दिल्ली की परीक्षा उत्तीर्ण कर परिवार ही नहीं जिले का भी गौरव बढ़ाया है. पल्लवी ने 99.64 प्रतिशत अंक लाकर 1216 रैंक में परीक्षा उत्तीर्ण की है. परीक्षा उत्तीर्ण की खबर सुनते ही परजिनों में उत्सव का माहौल बन गया. चारों तरफ से बधाइयां मिल रही हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement