31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलग-अलग हादसे में तीन की मौत

बछवाड़ा : थाना क्षेत्र के रसीदपुर गांव के समीप एनएच 28 पर मंगलवार की शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की जहां मौत हो वहीं एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल व्यक्ति का इलाज दलसिंहसराय अस्पताल में किया जा रहा है. मृत व्यक्ति की पहचान रसीदपुर पंचायत […]

बछवाड़ा : थाना क्षेत्र के रसीदपुर गांव के समीप एनएच 28 पर मंगलवार की शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की जहां मौत हो वहीं एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल व्यक्ति का इलाज दलसिंहसराय अस्पताल में किया जा रहा है.

मृत व्यक्ति की पहचान रसीदपुर पंचायत के रचियाही गांव निवासी 40 वर्षीय बैद्यनाथ पासवान के रूप में की गयी. मामले को लेकर रचियाही निवासी मृतक की पत्नी कुंती देवी ने बछवाड़ा थाने में आवेदन के माध्यम से कहा है कि मेरे पति बैद्यनाथ पासवान एवं उनका भांजा अजय कुमार मोबाइल रिचार्ज कराने रसीदपुर चौक जा रहे थे. इसी क्रम में एनएच 28 पार करने के दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आ गये जिससे मेरे पति एवं उनका भांजा गंभीर रूप से घायल हो गये.
आनन-फानन में ग्रामीणों ने दोनों को इलाज के लिए अनुमंडल सदर अस्पताल दलसिंहसराय में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान मेरे पति की मौत हो गयी. वहीं उनका भांजा जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. इधर मौत की खबर पाकर स्थानीय ग्रामीणों ने रसीदपुर चौक के समीप एनएच 28 को जाम कर दिया.
सड़क जाम के दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. एनएच जाम की सूचना पर एएसआइ अरविंद कुमार दलबल के साथ रसीदपुर पहुंचे. जहां पुलिस को ग्रामीणों का आक्रोश झेलना पड़ा . ग्रामीणों को मनाने में पुलिस के पसीने छूट रहे थे. स्थानीय बुद्धिजीवियों की पहल एवं मुआवजे के आश्वासन के बाद करीब एक घंटे के बाद एनएच पर से जाम हटाया गया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें