बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय में एक अपराधी को घर से बुलाकर गोलियों से भूनदियागया.जिससे उसकी मौके पर ही मौत होगयी. जानकारी के मुताबिक मृतक राजीव कुमार पर हत्या सहित कईअन्य मामले दर्ज थे और पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी. घटना जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बासुदेवपुर गांव की है. घटना के बाद से पूरे गांव में दहशत का माहौल है.
मिल रही जानकारी के मुताबिक मृतक राजीव कुमार उर्फ बहरा को किसी ने फोन कर उसे घर से बाहर बुलायाऔर उसके वहां पहुंचते ही अपराधियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. फिलहाल पुलिसमामलेको लेकर जांच में जुट गयी है और आरोपितों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.