बेगूसराय : तंबाकू उत्पादों का सेवन कर रहे लोग जागरूकता के अभाव में अपने लत को छोड़ नहीं पाते और निकोटीन के प्रभाव में इसकी जाल में फंसते चले जाते है. जबकि इसकी लत को छुड़ाने के लिए कई साधन उपलब्ध हैं. आज तंबाकू उत्पादों का सेवन, मुंह, गला, फेफड़ा,खाना खाने अंग, लिवर, पैंक्रियाज, किडनी, पेशाब की थैली, बच्चेदानी, सहित अन्य अंगों के कैंसर का प्रमुख कारण बन गया है.
Advertisement
तंबाकू उत्पादों के सेवन को रोक कर 40 फीसदी कैंसर से बचाव संभव: डॉ रतन
बेगूसराय : तंबाकू उत्पादों का सेवन कर रहे लोग जागरूकता के अभाव में अपने लत को छोड़ नहीं पाते और निकोटीन के प्रभाव में इसकी जाल में फंसते चले जाते है. जबकि इसकी लत को छुड़ाने के लिए कई साधन उपलब्ध हैं. आज तंबाकू उत्पादों का सेवन, मुंह, गला, फेफड़ा,खाना खाने अंग, लिवर, पैंक्रियाज, किडनी, […]
उक्त बातें कैंसर अवेयरनेस सोसयटी बेगूसराय चैप्टर के सचिव डॉ रतन प्रसाद ने कहीं. तंबाकू उत्पादों के सेवन को रोक कर हम 40 फीसदी कैंसर रोगों को रोक सकते है. तंबाकू सेवन करने वालों की आधी आबादी इन उत्पादों के सेवन से जुडी बीमारियोंकी वजह से अकाल मर रहे हैं.
तंबाकू सेवन से जुड़ी रोगों के इलाज में भारत देश का लगभग 38 हजार करोड़ से भी अधिक धनराशि प्रति वर्ष खर्च हो रही है. बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति ने कोटपा अधिनियम 2003 के अनुपालन के लिए विभिन्न दिशा निर्देशों, व अन्य प्रावधानों से सभी जिलों को पहले सही अवगत करा रही है, कैंसर अवेयरनेस सोसाइटी के स्तर से भी राज्यभर में जागरूकता कार्यक्रमों को चलाया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement