12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यवसायी की हत्या से आक्रोश विरोध में बाजार को किया बंद

बेगूसराय/वीरपुर : थाना क्षेत्र के वीरपुर बाजार में दिनदहाड़े हथियार से लैस बाइक सवार अपराधियों ने फिल्मी स्टाइल में किराना व्यवसायी पृथ्वीचंद्र चौधरी का अपहरण कर एक घंटे के अंदर मौत के घाट उतार दिया. यह घटना पुलिस प्रशासन के लिए जहां चुनौती बन गयी है वहीं व्यवसायियों एवं कारोबारियों में दहशत का माहौल बना […]

बेगूसराय/वीरपुर : थाना क्षेत्र के वीरपुर बाजार में दिनदहाड़े हथियार से लैस बाइक सवार अपराधियों ने फिल्मी स्टाइल में किराना व्यवसायी पृथ्वीचंद्र चौधरी का अपहरण कर एक घंटे के अंदर मौत के घाट उतार दिया. यह घटना पुलिस प्रशासन के लिए जहां चुनौती बन गयी है वहीं व्यवसायियों एवं कारोबारियों में दहशत का माहौल बना हुआ है. व्यवसायी हत्याकांड के बाद आस-पास के कारोबारी समेत आम लोग सड़कों पर उतर कर विरोध- प्रदर्शन करने लगे और शीघ्र अपराधियों को गिरफ्तार कर कड़ी सजा देने की मांग की.

घटना के बाद चंद मिनटों में ही बंद हो गया बाजार
छह की संख्या में तीन बाइकों पर सवार अपराधियों के दुकान पर पहुंचने और जबरन दुकान पर से व्यवसायी को उठाकर बाइक पर बैठाने और फिर बीच सड़क से होकर भागने की घटना के दौरान अगर पुलिस प्रशासन गंभीर हुई होती तो शायद व्यवसायी की जान बच सकती थी. ज्ञात हो कि घटनास्थल से महज एक किलोमीटर की दूरी पर पुलिस थाना है.
जब अपराधी व्यवसायी को बाइक से ले भागे तब आस-पास के दुकानदार और आम लोगों के द्वारा विरोध -प्रदर्शन शुरू किया गया. चंद मिनटों में ही वीरपुर बाजार बंद हो गया. स्थानीय लोगों का आक्रोश इस बात को लेकर भी था कि घटना के बाद कई बार पुलिस को सूचना दी गयी बावजूद इसके काफी विलंब से पुलिस पहुंची. वहीं आक्रोशित लोगों ने पुूलिस पर कार्रवाई की मांग को लेकर शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद पावर हाउस स्थित एनएच 31 को जाम कर दिया.
15 वर्ष पूर्व मृतक के भाई की भी हुई थी हत्या
अपराधियों के टारगेट पर वर्षों से उक्त व्यवसायी परिवार थे. बताया जाता है कि 15 वर्ष पूर्व मृतक के भाई दवा व्यवसायी देवनारायण चौधरी की भी दुकान पर बैठे अवस्था में अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. किराना व्यवसायी काफी निर्भीक होकर अपना कारोबार कर रहे थे.
लेकिन अपराधियों की नजर उन पर लग गयी थी. अपराधी उक्त व्यवसायी से मोटी रकम की चाहत रखता था. इसी के तहत अपराधियों ने उक्त व्यवसायी के अपहरण की प्लानिंग बनायी. अपराधी इस नीयत से व्यवसायी को अपह्वत करने में तो सफल हो गये लेकिन पुलिस की घेराबंदी में अपने को असफल देख अपराधियों ने व्यवसायी को मौत के घाट उतार दिया.
डॉक्टर व अभियंता हैं मृत व्यवसायी के दोनों पुत्र
बताया जाता है कि अपराधियों की गोली के शिकार व्यवसायी पृथ्वीचंद्र चौधरी को दो पुत्र रंजन और गुंजन हैं. जिसमें एक डॉक्टर और दूसरा अभियंता हैं. घटना की जानकारी दोनों पुत्रों को दी गयी है. देर रात्रि तक दोनों पुत्रों के वीरपुर पहुंचने की उम्मीद है. वहीं मृतक की पत्नी भी गंभीर रूप से बीमार चल रही थी, जिसका इलाज कहीं बाहर चल रहा था. परिवार के सदस्य और आस-पास के लोग इस घटना को लेकर हतप्रभ हैं. अपराधियों के द्वारा व्यवसायी का अपहरण कर दिनदहाड़े हत्या कर देने की घटना की चौतरफा निंदा की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें