मटिहानी : थाना क्षेत्र के खरीदी गांव के लोगों को यह पता नहीं था कि मंगलवार का दिन इस गांव के लिए अशुभ साबित होने वाला है. इस गांव से एक साथ दो युवकों की अरथी निकलेगी. इस घटना को लेकर लोग हतप्रभ हैं.खरीदी निवासी उपेंद्र साह के 40 वर्षीय पुत्र रामबहादुर साह और गुलटेन राम के 35 वर्षीय पुत्र मुरारी राम की मौत और उसी गांव के रीतलाल राम के पुत्र हरदेव राम और श्रीराम साह के पुत्र कांग्रेस साह की स्थिति गंभीर होने के बाद गांव के अधिकांश लोग सड़क पर उतर गये.
Advertisement
एक साथ निकली दो युवकों की अरथियां
मटिहानी : थाना क्षेत्र के खरीदी गांव के लोगों को यह पता नहीं था कि मंगलवार का दिन इस गांव के लिए अशुभ साबित होने वाला है. इस गांव से एक साथ दो युवकों की अरथी निकलेगी. इस घटना को लेकर लोग हतप्रभ हैं.खरीदी निवासी उपेंद्र साह के 40 वर्षीय पुत्र रामबहादुर साह और गुलटेन […]
लोगों को यह समझ में नहीं आ रहा था कि आखिर इन युवकों की स्थिति अचानक क्यों बिगड़ गयी. जब लोगों को यह पता चला कि मटिहानी के रामपुर पटेल चौक स्थित एक होमियोपैथिक दुकान से दवा खरीद कर उसका सेवन करने के बाद इन युवकों की स्थिति न सिर्फ बिगड़ गयी वरन दो युवकों को अपनी जान गंवानी पड़ी तो लोग काफी आक्रोशित होकर उक्त दवा दुकानदार की खोज भी शुरू कर दी. लेकिन जैसे ही दवा दुकानदार को इसकी भनक मिली दुकानदार फरार हो गया.
मुआवजे की मांग को लेकर लोगों ने जाम की सड़क : गांव के लोगों को जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली लोगों ने दोनों शवों को सड़क पर रखकर जाम कर आवागमन बाधित कर दिया, जिससे लोग घंटों हलकान रहे. जाम कर रहे आक्रोशित लोग दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने और परिजनों को मुआवजा देने की मांग को लेकर अड़े थे.
स्थिति गंभीर होते देख मौके पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजीव कुमार चौधरी, सदर डीएसपी राजन सिन्हा, नगर इंस्पेक्टर अमरेंद्र कुमार झा ,प्रखंड विकास पदाधिकारी भुवनेश मिश्र ,अंचलाधिकारी उपेंद्र कुमार , मटिहानी थाना अध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ,नयागांव थाना अध्यक्ष यशोदानंद पांडेय, एसआइ रामास्वामी पांडे अजय कुमार अजय कुमार भाकपा मंत्री आनंद प्रसाद सिंह भाकपा नेता अनिल कुमार अनजान ,पूर्व मुखिया प्रतिनिधि श्यामसुंदर राम, वर्तमान मुखिया प्रतिनिधि चंदन कुमार ,सरपंच प्रतिनिधि गौतम कुमार ,पंचायत समिति ललन राय, रामाश्रय साह, भाजपा नेता लालजी कुमार,लक्ष्मण राय, रालोसपा नेता रवींद्र सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि राजेश कुमार, सहित अन्य पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मृतक परिजनों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया.
मृतक के परिजनों ने थाना में दिया आवेदन : मृतक रामबहादुर साह की पत्नी सुनीता देवी ने मटिहानी थाने में लिखित आवेदन देकर बताया कि रामपुर पटेल चौक स्थित होमियोपैथिक डॉक्टर के यहां मेरे पति का इलाज किया गया था. होमियोपैथिक डॉक्टर के द्वारा दी हुई दवा खाने के बाद मेरे पति अपनी बहन के यहां धरहरा जमालपुर गये हुए थे वहीं उनकी मौत हो गयी.
वहीं दूसरी ओर मृतक मुरारी राम के पिता विभिक्षण राम ने थाने में लिखित आवेदन देकर बताया कि मेरे पुत्र को बीमार होने से रामपुर पटेल चौक स्थित होमियोपैथिक डॉक्टर के यहां इलाज किया गया था. दवा खाने के बाद उसकी मौत हो गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है मामला जो भी हो पोस्टमार्टम होने के बाद ही स्पष्ट पता चलेगा. इधर पुलिस आरोपित होमियोपैथिक डॉक्टर के क्लिनिक पर पहुंच कर कुछ दवा व कागजात जब्त किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement