21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेगूसराय : कैपिटल एक्सप्रेस में अवैध वसूली करते दो फर्जी टीटीइ गिरफ्तार

मोकामा/बेगूसराय : ट्रेन में सवार यात्रियों से अवैध रूप से वसूली करते दो फर्जी टीटीइ जीआरपी बरौनी के हत्थे चढ़ा. जानकारी के अनुसार, 13248 डाउन कैपिटल एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे सारण जिले के छपरा निवासी यात्री आशीष कुमार सिंह अन्य सहयोगियों के साथ पटना से कटिहार के लिए जा रहे थे. ट्रेन जैसे ही […]

मोकामा/बेगूसराय : ट्रेन में सवार यात्रियों से अवैध रूप से वसूली करते दो फर्जी टीटीइ जीआरपी बरौनी के हत्थे चढ़ा. जानकारी के अनुसार, 13248 डाउन कैपिटल एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे सारण जिले के छपरा निवासी यात्री आशीष कुमार सिंह अन्य सहयोगियों के साथ पटना से कटिहार के लिए जा रहे थे. ट्रेन जैसे ही खुसरूपुर (पटना) पहुंची, दो टीटीइ ट्रेन में सवार यात्रियों से टिकट जांच करने लगे.

जांच के दौरान टीटीइ के सख्त और खराब व्यवहार से बोगी में सवार यात्री आक्रोशित हो गये. हद तो तब हो गयी, जब यात्रियों के पास टिकट होते हुए भी फर्जी टीटीइ द्वारा यात्रियों से जबरन पैसे की मांग की जाने लगी.

वहीं, पैसे नहीं देने पर यात्रियों के साथ टीटीइ द्वारा गाली-गलौज किया जाने लगा. इस घटना से कोच में सवार यात्रियों के बीच फर्जी टीटीइ होने की आशंका होने लगी. यात्रियों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए ड्यूटी में तैनात स्कॉर्ट जवान से घटना की जानकारी देते हुए शिकायत की. इस दौरान स्कॉर्ट जवानों ने टिकट की जांच कर रहे दोनों युवकों को असली टीटीइ करार दिया. इसके बावजूद उक्त टीटीइ के रवैये से वास्तविक टीटीइ प्रतीत नहीं हो रहा था. यात्रियों के अतिरिक्त दबाव को देखते हुए सिपाही उक्त दोनों टीटीइ को मोकामा जंक्शन पहुंचने पर जीआरपी थाने ले गये. वहां, मोकामा जीआरपी ने बरौनी जीआरपी ले जाने की बात कही. जैसे ही ट्रेन बरौनी जंक्शन पहुंची. दोनों टीटीइ को जीआरपी के हवाले कर दिया गया.गहन पूछताछ के दौरान फर्जीवाड़े का मामला उजागर हुआ.

दोनों की पहचान मधेपुरा निवासी मो एहसान अहमद व सूरज कुमार के रूप में की गयी है. उक्त फर्जी टीटीइ के पास से भारतीय रेल मंडल कार्यालय का आइडी व काला कोट (वर्दी) बरामद किया गया. बरौनी जीआरपी ने उक्त यात्री के आवेदन के आलोक में गिरफ्तार दोनों को मोकामा जीआरपी को सौंप दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें