36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधार से लिंक खाते पर ही दी जायेगी प्रोत्साहन राशि

बछवाड़ा : लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत व्यक्तिगत शौचालय निर्माण व उपयोग के उपरांत आधार से लिंक खाता पर ही प्रोत्साहन राशि दी जायेगी . ग्रामीण विकास विभाग ने लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत व्यक्तिगत शौचालय निर्माण को लेकर पत्रांक 417401 दिनांक 19 मार्च 2019 के अंतर्गत विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि […]

बछवाड़ा : लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत व्यक्तिगत शौचालय निर्माण व उपयोग के उपरांत आधार से लिंक खाता पर ही प्रोत्साहन राशि दी जायेगी . ग्रामीण विकास विभाग ने लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत व्यक्तिगत शौचालय निर्माण को लेकर पत्रांक 417401 दिनांक 19 मार्च 2019 के अंतर्गत विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि शौचालय निर्माण के उपरांत वैसे व्यक्ति को शौचालय निर्माण के उपरांत राशि दी जायेगी जिसका खाता आधार से लिंक कराया गया है.

वर्ष 2011 में हुए सर्वे के अनुसार बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र में कुल परिवारों की संख्या 41089 है. जबकि प्रखंड क्षेत्र में कुल 21728 शौचालय निर्माण का लक्ष्य रखा गया था. प्रखंड समन्वयक शंभु प्रसाद सिंह ने बताया कि अब शौचालय निर्माण के लिए लाभुकों को बैंक खाता देने की जरुरत नहीं है.
आवेदन के साथ आधार कार्ड जमा करने पर ही राशि का भुगतान लिंकेज खाता के अाधार पर कर दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि चुनाव से पूर्व प्रखंड क्षेत्र में शौचालय निर्माण के बाद जांचोपरांत 17422 लाभुकों के खाते में 12 हजार रुपये के हिसाब से प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जा चुका है. वहीं शेष 4306 शौचालय निर्माण के उपरांत आवेदन जमा कराया गया है. जिसमें 3091आवेदन का जांच की जा चुकी है.
बांकी बचे आवेदन पत्रों की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि शौचालय निर्माण के उपरांत वैसे लाभुक को प्रोत्साहन राशि दी जायेगी. जिस लाभुक के खाते को आधार कार्ड से लिंक कराया गया है. वैसे सभी लाभुक के खाते में जांचोपरांत ही राशि का भुगतान किया जायेगा. उन्होंने बताया कि रानी दो पंचायत को पूर्व में ही निर्मल पंचायत घोषित कर दिया गया था.
लेकिन हाइकोर्ट के निर्देश पर पुन: शौचालय निर्माण के फैसले के उपरांत 1028 लाभुकों के द्वारा शौचालय निर्माण का आवेदन जमा कराया गया. जिसमें 243 लाभुकों को शौचालय निर्माण के बाद जाचोपरांत खाते में राशि उपलब्ध करायी जा चुकी है. वहीं बचे लाभुक द्वारा शौचालय का कार्य पूरा नहीं रहने के कारण प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें