18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झमटिया गंगा घाट की सफाई शुरू

बछवाड़ा : राजकीय मेला घोषित होने के बाद भी बछवाड़ा प्रखंड का प्रसिद्ध झमटिया घाट पर श्रद्धालुओं के लिए सुविधा नदारद है. जबकि प्रत्येक साल सरकार द्वारा लाखों रुपये राजस्व की उगाही की जाती है. लेकिन श्रद्धालुओं के लिए सरकार द्वारा घाट पर कोई व्यवस्था नहीं है. बताते चलें कि झमटिया गंगा घाट को वर्ष […]

बछवाड़ा : राजकीय मेला घोषित होने के बाद भी बछवाड़ा प्रखंड का प्रसिद्ध झमटिया घाट पर श्रद्धालुओं के लिए सुविधा नदारद है. जबकि प्रत्येक साल सरकार द्वारा लाखों रुपये राजस्व की उगाही की जाती है. लेकिन श्रद्धालुओं के लिए सरकार द्वारा घाट पर कोई व्यवस्था नहीं है. बताते चलें कि झमटिया गंगा घाट को वर्ष 2017 में सरकार द्वारा राजकीय मेला घोषित किया है. गंगा वाया नदी में बढ़ रहे गाद से नदी का अस्तित्व संकट में है.

घाट पर खासकर गर्मी के समय में गंगा वाया नदी में कम पानी रहने के कारण नाला सा प्रतीत होता है. झमटिया घाट पर साफ-सफाई तथा अन्य व्यवस्था बहाल करने के लिए इलाके के बुद्धिजीवी,समाजसेवी लोगों ने प्रशासन से कई बार लिखित आवेदन देकर साफ -सफाई करवाने की मांग की. लेकिन अधिकारियों ने इसकी अनदेखी की .
इस अनदेखी को लेकर पूर्व जिला परिषद रामोद कुंवर व ठेकेदार प्रतिनिधि रामकुमार राय के जनसहयोग से बुधवार को झमटिया गंगा घाट की साफ-सफाई का काम शुरू किया गया. गंगा घाट की सफाई शुरू होने से इलाके के लोगों में हर्ष का माहौल है.
गंगा वाया नदी में जब से तटबंध का निर्माण हुआ तबसे गाद भराव में निरंतर वृद्धि होने से जल बहाव ठहर सा गया है. खास कर गर्मी आते ही नदियां नाले का रूप में परिवर्तित हो जाती हैं. इस समय जल का घोर संकट उत्पन्न हो जाता है. पूर्व जिला परिषद रामोद कुमार ने बताया कि झमटिया घाट पर प्रत्येक दिन मिथिलांचल समेत विभिन्न इलाके से श्रद्धालु गंगा स्नान, मुंडन समेत अन्य कार्य के लिए आते हैं.
उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं के द्वारा दातुन, पूजा पाठ का सामान समेत अन्य कचरे को गंगा में प्रवाहित करने से गंगा का पानी धीरे-धीरे गंदा होने लगता है. खासकर गर्मी के समय में गंगा वाया नदी में जल के बहाव कम रहने के कारण वाया नदी में जलकुंभी,शैवाल के जगह-जगह ठहर जाने से गंदगी का अंबार लग जाता है.
इलाके के बुद्धिजीवियों ने प्रशासन से मांग की है की एक बार गंगा वाया नदी को पूर्ण रूप से उड़ाही कर पूरी तरह से साफ-सफाई की जाये ताकि गंगा स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी का सामना करना न पड़े. साफ-साफ सफाई के दौरान मौके पर मुखिया शंकर साह, जयजय राम कुंवर, बिट्टू कुमार, राममूर्ति कुंवर, महेश कुंवर, दीपक कुमार राय, गुणों कुमार, संजीत कुमार राय, राजो पंडा, बैद्यनाथ झा आदि लोगों का योगदान सराहनीय रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें