मटिहानी : थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर निगम वार्ड नंबर 18 में भीषण अग्निकांड में पांच घर जलकर राख हो गये. सिहमा निवासी स्वर्गीय राम सागर सिंह उर्फ मन्नू सिंह की लड़की पुतुल कुमारी की शादी शाम्हो सरलाही निवासी परमानंद सिंह के पुत्र दीपक कुमार के साथ 28 अप्रैल को हुई थी. 29 अप्रैल को पुतुल कुमारी की घूंघट देने ससुराल वालों को आना था.
सिलिंडर में रिसाव से लगी आग पांच घर जले, लाखों का नुकसान
मटिहानी : थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर निगम वार्ड नंबर 18 में भीषण अग्निकांड में पांच घर जलकर राख हो गये. सिहमा निवासी स्वर्गीय राम सागर सिंह उर्फ मन्नू सिंह की लड़की पुतुल कुमारी की शादी शाम्हो सरलाही निवासी परमानंद सिंह के पुत्र दीपक कुमार के साथ 28 अप्रैल को हुई थी. 29 अप्रैल को पुतुल […]
उसी की तैयारी के लिए मिठाई बनायी जा रही थी. इसी क्रम में सिलिंडर में रिसाव के कारण आग लग गयी, जिसकी चपेट में रामबालक सिंह, तिरपत सिंह, भुल्लू सिंह के घर भी आ गयी और जेवर, कपड़ा, अनाज, 70 हजार रुपये नकद समेत लाखों रुपये की संपत्ति जल गयी.
अग्निशामक दल ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया. अगलगी की सूचना पर वार्ड पार्षद प्रतिनिधि दीना सिंह, सिहमा के पूर्व मुखिया संजीव कुमार सिंह, ललन कुमार सिंह, अजय कुमार, अनिल कुमार अनजान मौके पर पहुंचे व घटना की जानकारी ली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement