बलिया : थाना क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 17 शास्त्रीनगर के बूथ पर बोगस वोट का विरोध करने पर एक पक्ष के पोलिंग एजेंट के घर जाकर दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा पिटाई का मामला प्रकाश में आया है. मारपीट की इस घटना में एक महिला सहित आधा दर्जन लोगों के घायल होने की सूचना है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन कर रही है.
Advertisement
पोलिंग एजेंटों के साथ मारपीट आधा दर्जन से अधिक घायल
बलिया : थाना क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 17 शास्त्रीनगर के बूथ पर बोगस वोट का विरोध करने पर एक पक्ष के पोलिंग एजेंट के घर जाकर दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा पिटाई का मामला प्रकाश में आया है. मारपीट की इस घटना में एक महिला सहित आधा दर्जन लोगों के घायल होने की सूचना […]
वहीं घायलों को स्थानीय लोगों के द्वारा इलाज के लिए बलिया पीएचसी ले जाया गया है. बताया जाता है कि बलिया थाना क्षेत्र के बड़ी बलिया उत्तरी पंचायत अंतर्गत शास्त्रीनगर के बूथ संख्या 17 पर एक पक्ष के कार्यकर्ताओं के द्वारा मतदान के अंतिम समय में बोगस वोट किया जा रहा था. इस संबंध में दूसरे पक्ष के घायल पोलिंग एजेंट ने बताया कि दूसरे पक्ष के द्वारा बोगस मतदान करवाया जा रहा था, जिसका विरोध करने पर मतदान के बाद घर पर पहुंच कर तोड़फोड़ एवं मारपीट की गयी.
उन्होंने बताया कि मारपीट की घटना में 10 से अधिक लोग घायल हो गये हैं, जिनमें राकेश कुमार, मंटू कुमार, संतोष कुमार, रामदास, राम दुलारी देवी आदि शामिल हैं. दूसरी ओर मतदान केंद्र संख्या 22 बड़ी बलिया उत्तरी के कस्बा निवासी पोलिंग एजेंट के साथ भी मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है. पीड़ित पोलिंग एजेंट ने बताया कि बूथ से घर जाने के क्रम में तीन की संख्या में युवकों ने घेर कर मारपीट की. इस संबंध में थानाध्यक्ष रामनिवास ने बताया कि बूथ संख्या 17 के पोलिंग एजेंट के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement