21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओला समेटने के लिए छत पर गये एक ही परिवार के चार लोग हुए घायल

वीरपुर : प्रखंड क्षेत्र के नौला पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या तेरह में मंगलवार की दोपहर हुई ओलावृष्टि के दौरान छत पर ओला समेटने गये एक ही परिवार के चार लोग छत पर से गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को गांव के स्थानीय चिकित्सक के यहां […]

वीरपुर : प्रखंड क्षेत्र के नौला पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या तेरह में मंगलवार की दोपहर हुई ओलावृष्टि के दौरान छत पर ओला समेटने गये एक ही परिवार के चार लोग छत पर से गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को गांव के स्थानीय चिकित्सक के यहां प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार योगेंद्र दास की 40 वर्षीया पत्नी बबीता देवी, तेरह वर्षीय पुत्री सीता कुमारी, बारह वर्षीया रानी कुमारी, राजेंद्र दास के आठ वर्षीय पुत्री सुभलता कुमारी ओलावृष्टि के दौरान छत पर ओला समेटने गयी थी. छत की छज्जी पुरानी व जर्जर रहने के कारण अचानक टूट गया, जिससे उक्त लोग नीचे गिर गये और गंभीर रूप से घायल हो गये. ग्रामीणों ने बताया कि सभी घायलों को गांव में प्राथमिकी उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय ले जाया जा रहा है.
चल रही है फसल की कटनी
मटिहानी में तेज आंधी तूफान आने एवं पत्थर गिरने से किसानों की फसल बर्बाद हो गयी. प्रखंड क्षेत्र के दियारा क्षेत्रों में अधिकांश किसानों की गेहूं की फसल की कटनी हो रही है. तेज आंधी एवं तूफान और पत्थर गिरने से किसानों को नुकसान हुआ है. बदलपुरा निवासी रामराघवेंद्र देव, ललन प्रसाद सिंह, नंदन कुमार, चंदन कुमार, मटिहानी निवासी संजय चौधरी ने बताया कि आम एवं लीची का मंजर गिर गया है. भगवानपुर.
प्रखंड क्षेत्र में वर्षा के साथ ओला वृष्टि होने से गेहूं की फसल को भारी नुकसान हुआ है. ओला गिरने से खपड़ा एवं एस्बेस्टस के मकान को भी क्षति पहुंची है. इस समस्या से चिंतित किसान रामकुमार चौधरी, नरेश राय, मरजी महतो, आदित्यकांत शर्मा आदि ने डीएम फसल क्षतिपूर्ति देने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें