सहार : प्रखंड क्षेत्र के कौलौडिहरी में बुधवार को ग्रामीणों को वीवीपैट एवं इवीएम के द्वारा मतदान करने के संबंध में ट्रेनर सत्येंद्र कुमार एवं प्रकाश कुमार के द्वारा कैंप लगाकर प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने वीवीपेट एवं इवीएम से मतदान करने के संबंध में जानकारी प्राप्त की.
Advertisement
इवीएम से मतदान करने का ग्रामीणों ने सीखा तरीका
सहार : प्रखंड क्षेत्र के कौलौडिहरी में बुधवार को ग्रामीणों को वीवीपैट एवं इवीएम के द्वारा मतदान करने के संबंध में ट्रेनर सत्येंद्र कुमार एवं प्रकाश कुमार के द्वारा कैंप लगाकर प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने वीवीपेट एवं इवीएम से मतदान करने के संबंध में जानकारी प्राप्त की. बता दें […]
बता दें कि जिला प्रशासन के द्वारा लोकसभा चुनाव को देखते हुए प्रखंड क्षेत्र के सभी हाट-बाजारों पर कैंप लगाकर वीवीपैट व इवीएम की जानकारी मतदाताओं को देने का आदेश निर्गत किया गया है, जिसको लेकर स्थानीय प्रशासन के द्वारा 28 मार्च से तीन अप्रैल तक वीवीपैट एवं इवीएम की जानकारी कैंप लगाकर दी गयी.
कैंप में हजारों मतदाताओं ने इवीएम व वीवीपैट से मतदान करने के बारे में जानकारी प्राप्त की. वहीं बीडीओ मनीष कुमार ने बताया कि बड़े अधिकारियों के निर्देशानुसार हाट- बाजार पर एक सप्ताह तक मतदाताओं को वीवीपैट एवं इवीएम से मतदान करने की जानकारी दी गयी.
साथ ही कहा कि अगले आदेश के बाद पुनः हर गांव में जाकर मतदाताओं को इसकी जानकारी दी जायेगी ताकि मतदान के दौरान किसी भी मतदाता को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े.
बीएलओ और सेक्टर मजिस्ट्रेटों की हुई बैठक : पीरो. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रशासनिक तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं. बुधवार को मुख्यालय में वरीय पदाधिकारियों की देखरेख में बीएलओ और सेक्टर मजिस्ट्रेटों की बैठक हुई. बैठक में बीडीओ समेत अन्य अधिकारीयों ने चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन करने का निर्देश दिया.
इसके अलावा बैठक में अधिकारियों ने मतदाता सूची को अपडेट करने, चुनाव की तिथि से पूर्व हर हाल में मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए सभी मूलभूत सुविधाएं बहाल करने जैसे कई दिशा निर्देश दिये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement