27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर का ”वोट करें, देश गढ़ें” संवाद : कार्यक्रम में जुटे लोग बताया, अंगुलियों में छिपा है लोकतंत्र की मजबूती का राज

विभिन्न शहरों में प्रभात खबर की ओर आयोजित मतदाता जागरूकता अभियान में समाज के विभिन्न वर्गों की भागीदारी हो रही है.इसमें अधिकारी भी दिलचस्पी लेकर वोटिंग के तरीकों के साथ अन्य जानकारी लोगों को दे रहे हैं. शुक्रवार को गोपालगंज, छपरा, सीवान, बेगूसराय, बिहारशरीफ, आरा व बक्सर में संवाद आयोजित किया गया. इसमें महिलाओं व […]

विभिन्न शहरों में प्रभात खबर की ओर आयोजित मतदाता जागरूकता अभियान में समाज के विभिन्न वर्गों की भागीदारी हो रही है.इसमें अधिकारी भी दिलचस्पी लेकर वोटिंग के तरीकों के साथ अन्य जानकारी लोगों को दे रहे हैं. शुक्रवार को गोपालगंज, छपरा, सीवान, बेगूसराय, बिहारशरीफ, आरा व बक्सर में संवाद आयोजित किया गया. इसमें महिलाओं व छात्राओं को जागरूक करने का काम किया गया. इस मौके पर सभी ने मतदान करने की शपथ भी ली. इस मौके पर महिलाओं व छात्राओं ने चुनाव से संबंधित जानकारी ली. लोगों ने प्रभात खबर की पहल को सराहा भी.
सीवान
सीवान के राजा सिंह कॉलेज में आयोजित प्रभात खबर के ‘वोट करें, देश गढ़ें’ संवाद कार्यक्रम में शिक्षकों ने कहा कि सरकार को जगाने के लिए मतदाताओं को जागना होगा. यह तभी संभव होगा, जब लोगों को एक वोट की शक्ति और उसकी कीमत पता हो. वक्ताओं ने कहा कि मतदाताओं की अंगुलियों में लोकतंत्र की मजबूती का राज छिपा है. हमारा संविधान हर उस नागरिक को मतदान की इजाजत देता है जो एक निश्चित उम्र सीमा को पार कर जाता है. सबल और सक्षम राष्ट्र की ताकत एक वोट में छिपी है. अपने मत का प्रयोग जरूर करना चाहिए.
सारण
छपरा में प्रभात खबर ने ‘वोट करें, देश गढ़ें’ अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को शहर की गृहिणियों व कामकाजी महिलाओं के साथ संवाद किया. इसमें मेयर प्रिया देवी ने कहा कि महिला सशक्तीकरण से देश के विकास को भी नयी दिशा मिल रही है. वोट किसे करना है और क्यों करना है. इसके लिए महिलाओं को जागरूक होना पड़ेगा. कल तक दबी-सहमी महिलाएं आज निर्भीक होकर मतदान कर रही हैं. महिलाएं तभी स्वावलंबन की ओर अग्रसर होंगी, जब उन्हें संविधान से मिले मताधिकार को प्रयोग करने का अवसर मिलेगा.
गोपालगंज
गोपालगंज के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के परिसर में प्रभात खबर की तरफ से शुक्रवार को आयोजित ‘वोट करें, देश गढ़ें’ संवाद कार्यक्रम में शिक्षाविदों ने लोकसभा चुनाव की विभिन्न पहलुओं पर मंथन किया. इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि लोकतंत्र, यानी लोक का शासन. इस व्यवस्था के तहत आप अपनी पसंद के दल और प्रत्याशी को चुनते हैं. अब जनता की बारी है. 12 मई को चूके तो गलत लोग चुनकर सदन में जा सकते हैं. गलत लोगों को रोकने के लिए आपको एक जिम्मेदार नागरिक बनकर वोट करना होगा.
बेगूसराय
खुद वोट दें और परिजनों को भी करें प्रेरित
लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़े इसके लिए प्रभात खबर ‘वोट करें, देश गढ़ें, अभियान के तहत शहर के अलग-अलग जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. शुक्रवार को काली स्थान एक संस्थान के सभागार में चिकित्सक, स्वास्थ्यकर्मी व युवा वोटरों के बीच मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि लोगों को खुद वोट डालने और अपने परिवार के सभी सदस्यों को मतदान करवाने के लिए प्रेरित किया.
मतदान करना सभी भारतीय नागरिकों का मूलभूत हक है. वर्तमान समय में युवा मतदाताओं की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है. युवाओं के कंधे पर देश का भविष्य तय करता है. हम खुद मतदान करेंगे ही साथ ही अपने डॉक्टर समाज में मतदान कराने को लेकर प्रेरित करेंगे.
नालंदा
प्रभात खबर की ओर से रहुई प्रखंड के इतासंग गांव की महिलाओं के लिए शुक्रवार को मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. इसमें जीविका की दीदियों के अलावा अन्य महिलाएं शामिल हुईं. महिलाओं ने बताया कि चुनाव में कई बार मतदान किया है, मगर मतदान की इतनी बारिकियां नहीं बतायी गयीं. हमलोग जाते और क्रम संख्या के अनुसार बताये गये बटन को दबाकर चले आते थे. पहली बार इवीएम, वीवीपैट व कंट्रोल यूनिट कैसे काम करता है, इसकी जानकारी मिली. महिलाओं ने प्रभात खबर की सराहना की.
आरा
आरा के जज कोठी स्थित आनंद हॉस्पिटल में शुक्रवार को आयोजित प्रभात खबर के कैंपेन ‘वोट करें, देश गढ़ें’ कार्यक्रम के तहत चिकित्सकों व मरीजों ने हिस्सा लिया. इस मौके पर भोजपुर आइकॉन सौम्या आनंद ने कहा कि हमारा एक-एक वोट बहुत कीमती है.
हमें अपने वोट के अधिकार को समझना बहुत जरूरी है. यह कभी नहीं समझें कि हम अपना एक वोट नहीं देंगे, तो क्या हो जायेगा. यह सबकुछ हमारे एक-एक वोट पर निर्भर करता है. इसलिए हर एक वोट की कीमत होती है और वोट देने के पहले यह तय कर लें कि आपके लिए कौन बेहतर काम करेगा.
बक्सर
प्रभात खबर के ‘वोट करें, देश गढ़े’ अभियान के तहत शुक्रवार को आइएमए (इंडियन मेडिकल एसोसिएशन) के अध्यक्ष डॉ महेंद्र प्रसाद सिंह के आवास पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि देश की नीति निर्धारण के लिए अच्छे जनप्रतिनिधि का चयन करना जरूरी है. यह आपका वोट तय करेगा कि देश किस दिशा में आगे बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि देश को चलाने के लिए अच्छे जनप्रतिनिधि का चयन करें. जिस प्रकार विधायिका व कार्यपालिका की जिम्मेदारी होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें