बेगूसराय : नीमाचांदपुरा थाना क्षेत्र के नीमा गांव में एक विवाहिता की संदेहास्पद मौत हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि विवाहिता ने आग लगाकर आत्महत्या कर ली.
Advertisement
विवाहिता की संदेहास्पद मौत, जांच जारी
बेगूसराय : नीमाचांदपुरा थाना क्षेत्र के नीमा गांव में एक विवाहिता की संदेहास्पद मौत हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि विवाहिता ने आग लगाकर आत्महत्या कर ली. हालांकि मृतका के परिजनों ने दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है. परिजनों ने बताया कि 22 वर्षीया काजल कुमारी की शादी नीमा गांव के संजय […]
हालांकि मृतका के परिजनों ने दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है. परिजनों ने बताया कि 22 वर्षीया काजल कुमारी की शादी नीमा गांव के संजय पासवान के साथ तीन साल पूर्व हुई थी.
शादी के बाद से दहेज में बाइक व जेवर की मांग की जा रही थी. रविवार को पति संजय पासवान काजल कुमारी को मायके से लेकर घर आया था. सोमवार की देर रात पति और ससुराल वालों ने उसे जिंदा जला दिया. बताया जा रहा है कि आग लगाने के बाद ससुर ने उसे सदर अस्पताल पहुंचा दिया, लेकिन इलाज के कुछ समय बाद ही उसकी मौत हो गयी.
काजल की मौत के बाद ससुराल के सभी लोग फरार हैं. पुलिस शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच में जुट गयी है. नीमाचांदपुरा थानाध्यक्ष सिंटू कुमार झा ने बताया कि सूचना मिली है,जांच चल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement