बेगूसराय : बुधवार को स्नातक सत्र 2016-19 पार्ट थर्ड की मुख्य परीक्षा जिले के पांच परीक्षा केंद्रों पर सातवें दिन शांतिपूर्ण संपन्न हुई. परीक्षा दो पालियों में संपन्न की जा रही है.
प्रथम पाली सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक भूगोल, इकोनॉमिक्स,रसायन शास्त्र के सातवें पेपर के छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी, वहीं द्वितीय पाली दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक साइकोलॉजी, भौतिकी तथा उर्दू के परीक्षार्थियों ने सातवें पेपर की परीक्षा हुई.
एसके महिला महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ स्वपना चौधरी ने बताया कि प्रथम पाली में कुल 379 परीक्षार्थियों में 374 उपस्थित तथा 5 अनुपस्थित रहे वहीं दूसरी पाली की परीक्षा में कुल 570 परीक्षार्थियों में 564 उपस्थित तथा 6 अनुपस्थित रहे.
बताते चलें कि 14 मार्च गुरुवार को प्रथम पाली में जूलॉजी,अंग्रेजी, पॉलिटिकल साइंस तथा सोसियोलॉजी के सातवें पेपर की परीक्षा होगी वहीं दूसरी पाली में गणित, संस्कृत, हिंदी तथा होम साइंस के सातवें पेपर की परीक्षा होगी.