गढ़पुरा : लोकसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू होते ही प्रखंड क्षेत्र में फ्लाइंग स्क्वायड टीम गठित कर सभी सरकारी संस्थानों एवं सार्वजनिक स्थलों पर से पोस्टर -बैनर आदि हटाये जाने का कार्य शुरू कर दिया गया है.
Advertisement
आचार संहिता लागू होते ही हटाये गये बैनर-पोस्टर
गढ़पुरा : लोकसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू होते ही प्रखंड क्षेत्र में फ्लाइंग स्क्वायड टीम गठित कर सभी सरकारी संस्थानों एवं सार्वजनिक स्थलों पर से पोस्टर -बैनर आदि हटाये जाने का कार्य शुरू कर दिया गया है. जानकारी देते हुए प्रखंड निर्वाचित पदाधिकारी सह बीडीओ संजीत कुमार ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र […]
जानकारी देते हुए प्रखंड निर्वाचित पदाधिकारी सह बीडीओ संजीत कुमार ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के लिए फ्लांइग स्क्वायड टीम की दंडाधिकारी अंचलाधिकारी प्रेम कुमार शर्मा को बनाया गया है.
जिनके नेतृत्व में प्रखंड क्षेत्र के सभी सरकारी भवनों, सार्वजनिक स्थलों एवं विभिन्न चौक -चौराहों पर से सभी पार्टियों के झंडे, बैनर, होर्डिंग, पोस्टर आदि को हटाकर प्रखंड क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता सख्ती से लागू कराये जाने का काम प्रारंभ कर दिया गया है.
आचार संहिता को लेकर प्रशासन चौकस:भगवानपुर. लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लगते ही इसका असर सोमवार को दिखने लगा. अधिसूचना जारी होते ही बीडीओ अजय कुमार, सीओ अशोक कुमार, थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने पुलिस बल के साथ क्षेत्र में घूम-घूम कर पार्टी से संबंधित कई बैनर-पोस्टरों को हटवाया. इस संबंध में बीडीओ अजय कुमार ने कहा कि आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement