Advertisement
बिहार दिवस पर होगी मैराथन, सुबह 6:30 बजे स्कूली बच्चों के द्वारा निकाली जायेगी प्रभातफेरी
बेगूसराय : आगामी 22 मार्च को बिहार दिवस भव्यता पूर्वक जिले में मनाने को लेकर मंगलवार को डीडीसी जे प्रियदर्शनी की अध्यक्षता में कार्यालय कक्ष में बैठक आयोजित की गयी. बैठक में डीडीसी ने बताया कि बिहार दिवस के दिन प्रात: 6:30 बजे स्कूली बच्चों के द्वारा एक प्रभातफेरी निकाली जायेगी जिसका अनुश्रवण जिला शिक्षा […]
बेगूसराय : आगामी 22 मार्च को बिहार दिवस भव्यता पूर्वक जिले में मनाने को लेकर मंगलवार को डीडीसी जे प्रियदर्शनी की अध्यक्षता में कार्यालय कक्ष में बैठक आयोजित की गयी.
बैठक में डीडीसी ने बताया कि बिहार दिवस के दिन प्रात: 6:30 बजे स्कूली बच्चों के द्वारा एक प्रभातफेरी निकाली जायेगी जिसका अनुश्रवण जिला शिक्षा पदाधिकारी करेंगे.
प्रात: 7:00 बजे पुलिस लाइन से गांधी स्टेडियम तक पदाधिकारी, समाजसेवी तथा नेहरू युवा केंद्र के वोलेंटियर द्वारा रन फॉर बिहार के तहत मैराथन दौड़ आयोजित की जायेगी. प्रात: 9 बजे से सदर अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा.11 बजे बिहार दिवस का औपचारिक उद्घाटन गांधी स्टेडियम में किया जायेगा.
इसके बाद कस्तूरबा गांधी के बच्चों द्वारा जुडो और ताइक्वांडो खिलाड़ी प्रदर्शन करेंगे.12 बजे से इंडोर स्टेडियम में बच्चों के बीच रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. दोपहर एक बजे से जिला प्रशासन और नागरिक एकादश के बीच एग्जिविशन क्रि केट मैच का आयोजन किया जायेगा.
इसके साथ ही शाम छह बजे से दिनकर कला भवन में सांस्कृतिक कार्यक्र म आयोजित किये जायेंगे, जिसमें स्कूली बच्चे अपनी छटा बिखेरेंगे. डीडीसी ने यह निर्देश दिया है कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी कार्यक्र म मतदाता जागरूकता के तहत किया जायेगा.
बैठक में डीपीओ (शिक्षा) नसीम अहमद, सदर अनुमंडलाधिकारी संजीव कुमार चौधरी, एसके महिला कॉलेज प्राचार्य डॉ स्वपना चौधरी, भारद्वाज गुरुकुल के निदेशक शिवप्रकाश भारद्वाज, समाजसेवी दिलीप कुमार सिन्हा,अशोक कुमार सिंह अमर सहित अन्य उपस्थित थे.
लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशिक्षण संबंधी डीएम ने दिये निर्देश :लोकसभा आम निर्वाचन-2019 के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी राहुल कुमार द्वारा यह निर्देश दिया है कि सभी सरकारी शिक्षकों एवं कर्मियों का इवीएम एवं वी-वीवीपैट का हैंडऑन प्रशिक्षण होना अनिवार्य है.
उन्होंने बताया कि आगामी आठ, नौ तथा 11 मार्च को प्रत्येक प्रखंड के सभी शिक्षकों एवं कर्मियों का प्रशिक्षण सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक प्रखंड मुख्यालय पर आयोजित की जायेगी. उक्त प्रशिक्षण में इवीएम एवं वी-वीपैट सहित लोकसभा निर्वाचन के संचालन के लिए आवश्यक विषयों की जानकारी जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर द्वारा दी जायेगी.
इस प्रशिक्षण के लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को यह निर्देश दिया गया है कि इवीएम कोषांग के नोडल पदाधिकारी से तीन सेट इवीएम तथा वी-वीवीपैट मशीन प्राप्त कर लेंगे और अपने अभिरक्षा में प्रखंड मुख्यालय में रखेंगे. साथ ही प्रत्येक दिन प्रशिक्षण के लिए मास्टर ट्रेनर को उपलब्ध करायेंगे.
सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षण स्थल पर साउंड सिस्टम तथा वी-वीपैट स्थापित करने के लिए आवश्यकतानुसार सामग्री की व्यवस्था करते हुए संपूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्र म की वीडियो ग्राफी सुनिश्चित करेंगे.
साथ ही सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा यह निर्देश दिया गया है कि अपने प्रखंड में पदस्थापित शिक्षकों की वैकल्पिक तिथियों में प्रशिक्षण के लिए उपस्थिति सुनिश्चित करायेंगे ताकि विद्यालयों में पठन-पाठन बाधित ना हो.प्रत्येक प्रखंड में प्रशिक्षण स्थल पर विधि- व्यवस्था के संधारण के लिए पुलिस बल की तैनाती की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement