बरौनी(नगर) : बरौनी थाना क्षेत्र के पिपरा चौक पर मंगलवार को एक अज्ञात बोलेरो की ठोकर से घायल युवक की मौत इलाज के दौरान हो गयी वहीं एक स्कूली छात्रा की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतक की पहचान बरौनी प्रखंड के पिपरा पंचायत के वार्ड संख्या-9 निवासी नवल किशोर सिंह का करीब बीस वर्षीय पुत्र राहुल कुमार और राम उजागर सिंह की करीब बारह वर्षीया पुत्री रोशनी कुमारी के रूप में की गयी. मिली जानकारी के अनुसार उक्त युवक पिपरा चौक से अपने घर जा रहा था जबकि मृत बच्ची मध्य विद्यालय पिपरा देवस से लौट कर अपने घर जा रही थी.
लेटेस्ट वीडियो
सड़क हादसे में दो की मौत
बरौनी(नगर) : बरौनी थाना क्षेत्र के पिपरा चौक पर मंगलवार को एक अज्ञात बोलेरो की ठोकर से घायल युवक की मौत इलाज के दौरान हो गयी वहीं एक स्कूली छात्रा की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतक की पहचान बरौनी प्रखंड के पिपरा पंचायत के वार्ड संख्या-9 निवासी नवल किशोर सिंह का करीब बीस […]
Modified date:
Modified date:
इसी दौरान बरौनी की ओर से पिपरा चौक की तरफ से अनियंत्रित और तेज गति से आ रही अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी. और मौके की नाजुकता को देखते हुए वाहन सहित भाग निकला. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार उक्त घटना में बच्ची की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी जबकि युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने घायल युवक को इलाज के लिए लाइफ लाइन अस्पताल बरौनी में भर्ती कराया. प्राथमिक इलाज के उपरांत घायल युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेगूसराय रेफर कर दिया गया. जहां उसकी मौत इलाज के दौरान हो गयी.
घटना से गांव में पसरा सन्नाटा : इस ह्वदय विदारक घटना के बाद से पिपरा में मातमी सन्नाटा पसर गया है. वहीं घटनास्थल पर मृतकों के परिजनों की चीख-पुकार और विलाप से लोगों की आंखें डबडबा गयी. गमगीन माहौल के बीच दोनों की अरथी गांव से निकाली गयी.
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
