11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार : पुलिस व अपराधियों के बीच मुठभेड़, चली दर्जनों राउंड गोलियां, 4 अपराधी गिरफ्तार

बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय जिला में एसटीएफ (आईजी) के निर्देश पर बलिया थाना क्षेत्र के गंगा दियारा के हुसैना-नौरंगा गंगा घाट पर शुक्रवार को अपराधियों की पकड़ने गयी एसटीएफ व पुलिस टीम के साथ अपराधियों में मुठभेड़ हो गयी. अपराधियों से लोहा लेते हुए एसटीएफ व पुलिस के जवान ऑपरेशन में जुटे रहे. ऑपरेशन […]

बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय जिला में एसटीएफ (आईजी) के निर्देश पर बलिया थाना क्षेत्र के गंगा दियारा के हुसैना-नौरंगा गंगा घाट पर शुक्रवार को अपराधियों की पकड़ने गयी एसटीएफ व पुलिस टीम के साथ अपराधियों में मुठभेड़ हो गयी. अपराधियों से लोहा लेते हुए एसटीएफ व पुलिस के जवान ऑपरेशन में जुटे रहे. ऑपरेशन का नेतृत्व खुद एसपी अवकाश कुमार ने किया.

बताया जा रहा है कि ऑपरेशन के दौरान एसटीएफ की टीम ने एक थ्री फिप्टीन राइफल, 18 इंच का दो व छह इंच का दो देसी पिस्तौल, करीब डेढ़ सौ राउंड जिंदा कारतूस के साथ चार शातिर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान बलिया थाना क्षेत्र के मिर्जापुर निवासी पेवन महतो का पुत्र राजाराम महतो, कस्बा निवासी चंद्रदेव यादव उर्फ हकरू यादव का पुत्र रुदल यादव, बबुरबन्नी-किशनपुर निवासी चंद्र देव महतो का पुत्र दिनेश महतो एवं नयागांव थाना क्षेत्र के सोनबरसा-मथार दियारा निवासी कपिल देव यादव का पुत्र रणधीर यादव के रूप में हुई है.

गिरफ्तार अपराधियों पर स्थानीय थाना में कई आपराधिक मामले दर्ज पाये गये हैं. वहीं, मुठभेड़ के दौरान दिलीप यादव व एक अन्य शातिर अपराधी भागने में सफल रहे. सूत्रों की माने तो एसटीएफ को सूचना मिली थी कि शुक्रवार को किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के इरादे से थाना क्षेत्र के हुसैना-नौरंगा गंगा घाट पर अपराधियों का जमावड़ा लगने वाला है. सूचना के आधार पर एसटीएफ की टीम पूर्व से घात लगाये दियारा के जंगलों में छुपे हुए थे. घाट पर अपराधियों के पहुंचते ही एसटीएफ की टीम आ धमकी. जिसे देख अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. जिसके जवाबी कार्रवाई में एसटीएफ की टीम ने भी फायरिंग की.

करीब एक घंटा तक दोनों तरफ से दर्जनों राउंड गोलीबारी के बाद एसटीएफ ने चारों शातिर अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की. एसटीएफ के पहुंचने के बाद सूचना मिलते ही बलिया एएसपी अंजनी कुमार सिंह, थानाध्यक्ष सुनील कुमार, पुलिस अधिकारी विपिन कुमार सिंह भारी मात्रा में पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. मुठभेड़ के बाद भागे गये दो अपराधियों एवं उनके द्वारा फेंके गये हथियार की बरामदगी के लिये पुलिस घंटों दियारा के जंगलों को खंगाला. दियारा के जंगलों में पकड़े गये इन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel