बेगूसराय :बिहारमें बेगूसरायके मटिहानी में नयागांव थाना अंतर्गत महेंद्रपुर गांव में अज्ञात बदमाशों ने शनिवार की रात पीट-पीट कर एक 40 वर्षीय युवक की निर्मम हत्या कर दी. रविवार की अहले सुबह हत्या की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गयी. कुछ ही देर में घटनास्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.
जानकारी के अनुसार महेंद्रपुर निवासी इंद्रदेव सिंह के पुत्र 40 वर्षीय विजय कुमार सिंह शनिवार की रात्रि में अपने घर से खाना खाकर गांव में ही अवस्थित अपने डेरा पर सोने चला गया था. रात्रि में अज्ञात लोगों ने डेरा पर अकेले सोये विजय सिंह को लाठी व डंडे से पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया. सुबह में जब मृतक के पिता इंद्रदेव सिंह डेरा पर पहुंचे तो उसे जमीन पर शव को देखा. इसके बाद रोते-बिलखते हुए शोर मचाने लगे. ग्रामीणों ने इसकी सूचना नयागांव थाना अध्यक्ष को दी.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजन को सौंप दिया गया. ग्रामीणों ने बताया कि हत्या किसी अज्ञात अपराधियों ने नहीं, बल्कि मृतक का छोटा भाई राजीव ने घटना को अंजाम दिया है. थाना अध्यक्ष ने बताया कि मृतक कुछ विक्षिप्त भी थे. घटना का कारण का सही पता नहीं चल रहा है. मामला जो भी हो अनुसंधान के बाद ही घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पायेगा. थानाध्यक्ष हरिशंकर कश्यप ने बताया कि मृतक के परिजन के आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.