21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भीठ गांव में पुलिस टीम पर पथराव के मामले में 12 लोग गिरफ्तार

थाना क्षेत्र अंतर्गत भीठ गांव में शुक्रवार को प्रतिबंधित शराब धंधेबाज के विरुद्ध पुलिस द्वारा चलाये गए छापेमारी अभियान में पुलिस पर हुए पथराव मामले में पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए 17 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए 25 अज्ञात लोगों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज किया.

भगवानपुर, थाना क्षेत्र अंतर्गत भीठ गांव में शुक्रवार को प्रतिबंधित शराब धंधेबाज के विरुद्ध पुलिस द्वारा चलाये गए छापेमारी अभियान में पुलिस पर हुए पथराव मामले में पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए 17 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए 25 अज्ञात लोगों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज किया. साथ ही गिरफ्तारी को लेकर चलाये जा रहे अभियान में कुल 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इसमें पांच महिलाएं शामिल हैं. वहींं एक बालक को निरुद्ध किया. इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि शुक्रवार को देर शाम में भीठ ताड़ीखाना के समीप शराब धंधेबाज ने छापेमारी के दौरान पुलिस टीम पर पथराव कर दिया. उक्त मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर भीठ गांव निवासी रमाकांत मुखिया के पुत्र पंकज मुखिया, नेपाली मुखिया के पुत्र रामविनय मुखिया, रामकिशुन मुखिया के पुत्र रघु मुखिया, नौला निवासी भोला यादव के पुत्र रामप्रीत यादव व सहलोरी निवासी चंद्रशेखर राय के पुत्र मनोज कुमार राय सहित सात महिला को भीठ गांव से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. आगे बचे हुए लोगों की गिरफ्तारी के लिए उनके निशानदेही पर पुलिस टीम द्वारा छापेमारी की जा रही है. आगे उन्होंने बताया कि इस मामले में संलिप्त अन्य लोगों को भी चिन्हित किया जा रहा है, इस घटना से जुड़े लोग बख्से नहीं जाएंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel