दो लुटेरों को पुलिस ने दबोचा, तीन की तलाश जारी
Advertisement
कोचिंग संचालक से हुए लूटकांड का खुलासा
दो लुटेरों को पुलिस ने दबोचा, तीन की तलाश जारी बखरी : थाना क्षेत्र के सोनमा गांव से बाइक एवं नकद लूट कर भाग रहे अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा. शनिवार की रात थाना क्षेत्र के सोनमा गांव स्थित मध्य विद्यालय के निकट हथियार से लैस बदमाशों ने कोचिंग संचालक से नकद समेत जेवरात […]
बखरी : थाना क्षेत्र के सोनमा गांव से बाइक एवं नकद लूट कर भाग रहे अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा. शनिवार की रात थाना क्षेत्र के सोनमा गांव स्थित मध्य विद्यालय के निकट हथियार से लैस बदमाशों ने कोचिंग संचालक से नकद समेत जेवरात को लूट लिया. इस दौरान गश्ती कर रही पैट्रोलिंग टीम ने अपराधियों का पीछा करते हुए ग्रामीणों की सहायता से धर-दबोचा. इस संदर्भ में सोनमा गांव निवासी पीड़ित संतोष कुमार ने थाने में दिये आवेदन में कहा है कि शनिवार की रात करीब आठ बजे सिमराहा गांव स्थित अपने कोचिंग संस्थान से वापस अपने गांव सोनमा अपनी बाइक से घर की तरफ वापस आ रहे थे तभी मध्य विद्यालय के समीप पूर्व से घात लगाये पांच अपराधियों ने सड़क किनारे खड़े होकर लकड़ी एवं बांस का बड़ा टोना उनकी बाइक के आगे फेंक दिया.
टोना से टकराने के बाद असंतुलित होकर वह बाइक समेत गिर गया. इससे वह गंभीर रूप से घायल भी हो गया. घटना के बाद ही पांचों बदमाशों ने पिस्तौल एवं अन्य धारदार हथियार दिखा बाइक व नकद लूट लिये. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गये दो अपराधियों से पूछताछ की जा रही है. युवकों के पास से एक देसी कट्टा एवं एक कारतूस बरामद किया गया है. पकड़े गये बदमाशों की पहचान क्षेत्र के कोयला मोहनपुर गांव निवासी चंदन सदा एवं अलौली थाना निवासी करण कुमार केे रूप में की गयी है. वहीं, इस लूटकांड में शामिल अपने अन्य साथियों के नाम भी बताये हैं. भागे हुए अपराधियों में से सिमरी बदिया गांव के पिंटू यादव उर्फ हीरालाल यादव, कोयला मोहनपुर गांव के विक्रांत कुमार व एक अज्ञात व्यक्ति की संलिप्तता बतायी है. थानाध्यक्ष ने कहा कि फरार अन्य तीनों अपराधियों विरुद्ध छानबीन की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement