फुटकर दुकानदार संघ व जिला प्रशासन के पदाधिकारियों ने लिया भाग
Advertisement
बीहट चांदनी चौक को किया जायेगा अतिक्रमण से मुक्त
फुटकर दुकानदार संघ व जिला प्रशासन के पदाधिकारियों ने लिया भाग एनएच-31 के दोनों ओर बीहट चांदनी चौक पर वेंडर जोन बनाया जायेगा बीहट : जाम का पर्याय बना बीहट चांदनी चौक को अतिक्रमण से मुक्त करने और फोरलेन निर्माण कार्य को गति देने के लिए बुधवार को बीहट फुटकर दुकानदार संघ और जिला प्रशासन […]
एनएच-31 के दोनों ओर बीहट चांदनी चौक पर वेंडर जोन बनाया जायेगा
बीहट : जाम का पर्याय बना बीहट चांदनी चौक को अतिक्रमण से मुक्त करने और फोरलेन निर्माण कार्य को गति देने के लिए बुधवार को बीहट फुटकर दुकानदार संघ और जिला प्रशासन के पदाधिकारियों की बैठक हुई. जीरोमाइल स्थित पुलिस सर्किल कार्यालय में हुई बैठक में सदर एसडीओ संजीव कुमार चौधरी, एएसपी मिथिलेश कुमार, जीरोमाइल इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार, बरौनी इंस्पेक्टर गजेंद्र कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी राजीव कुमार श्रीवास्तव, पुंज लॉयड के अधिकारी अनिल कुमार व राजीव कुमार झा, भाकपा बरौनी अंचल मंत्री रामरतन सिंह, फुटकर दुकानदार संघ के एटक नेता प्रह्लाद सिंह मौजूद थे. बैठक के बाद सदर एसडीओ ने बताया कि बैठक मूलत: जाम की समस्या को देखते हुए बीहट चांदनी चौक को अतिक्रमण से मुक्त कर फोरलेन कार्य को गति देने के लिए की गयी थी.
उन्होंने बताया कि बुधवार की देर शाम बीहट में जिला प्रशासन के पदाधिकारियों की मौजूदगी में एनएचएआइ की निर्माण एजेंसी पुंज लॉयड द्वारा सड़क के दोनों ओर जमीन का डिमार्केशन किया जायेगा. बैठक में फुटकर दुकानदार के पुनर्वासित होने से जुड़ी समस्याओं पर भी विचार-विमर्श किया गया. इसके लिए एनएच-31 के दोनों ओर बीहट चांदनी चौक पर वेंडर जोन बनाने तथा वेंडर कार्ड बनाकर उन्हें पुनर्वासित करने का जिम्मा बीहट नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी के जिम्मे दिया गया है.बैठक में सभी पक्ष के लोगों के बीच बीहट चांदनी चौक को अतिक्रमण से मुक्त करने को लेकर सहमति बनी. बैठक में ओपी प्रभारियों के अलावा फुटकर दुकानदार संघ के राजाराम साह, मिट्ठू कुमार, रंजीत पोद्दार,पप्पू साह सहित अन्य मौजूद थे.
मंगलवार रात विरोध के बाद बंद करना पड़ा काम
मंगलवार की शाम जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में सदर एसडीओ व एएसपी के नेतृत्व में चकिया, एफसीआई ओपी पुलिस की देखरेख में पुंज लॉयड कंपनी के द्वारा बीहट चांदनी चौक पर सड़क किनारे सड़क चौड़ीकरण कार्य प्रारंभ किया गया. मगर फुटकर दुकानदारों ने एटक नेता प्रह्लाद सिंह के नेतृत्व में रात में निर्माण कार्य को लेकर विरोध प्रकट किया. जिसके कारण काम बंद करना पड़ा. गतिरोध को लेकर बुधवार को बैठक हुई. बैठक में डीटीओ ने कहा कि बीहट चांदनी चौक पर ओवरफ्लाई की डिमांड को नगर परिषद बीहट के बोर्ड द्वारा पारित करा कर जिला पदाधिकारी को भेज दें. ताकि उनके माध्यम से एनएचएआई को प्रस्ताव भेजा जा सके. तब तक बीहट चांदनी चौक से लेकर राजेंद्र पुल तक फोरलेन निर्माण कार्य जारी रहेगा. बैठक के बाद पदाधिकारियों ने बीहट चांदनी चौक पहुंच कर स्थलीय निरीक्षण किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement