गोगरी : गोगरी थाना क्षेत्र के खाटहा नवटोलिया में एक जीजा और पड़ोसी भाई ने मिलकर अपने साली और बहन के साथ रिश्ते को शर्मशार करते हुए दो महीने तक उनका यौन शोषण किया और उसके एवज में किसी को भी नहीं बोलने की धमकी दिया और किसी को बोलने पर जान से मारने की धमकी दिया गया. पीड़िता द्वारा मानसी चुकती निवासी मो शफीक और पड़ोस के भाई मो रज्जाक के पुत्र मो. जाहिद पर गोगरी थाना में लिखित आवेदन देकर मामले में कार्रवाई की मांग किये हैं.
आवेदन में कहा गया है कि गांव के पड़ोस मो रज्जाक के पुत्र मो जाहिद द्वारा साथ पिछले दो महीने से धन का प्रलोभन देकर उसका यौन शोषण कर रहा है. वह उसे अपने कब्जे से मुक्त भी नहीं कर रहा है. इस सिलसिले में उसने थानाध्यक्ष को आवेदन दी. इस बीच आवेदन देने के बाद जीजा और पड़ोसी भाई के द्वारा पीड़िता व उसके परिजनों को डराया धमकाया भी गया. इतना ही नहीं जान से मार देने की धमकी भी दी.