बेगूसराय : पुलिस जिला नवगछिया के सैदपुर पंचायत के पूर्व मुखिया बेगूसराय रामदीरी रामनगर निवासी जितेंद्र गौतम उर्फ गुड्डू को भागलपुर एसटीएफ ने सोमवार की शाम शहर के बस स्टैंड के समीप सायोनारा होटल के पास से गिरफ्तार कर लिया है. जितेंद्र गौतम सैदपुर के पूर्व मुखिया रह चुके हैं. मुखिया चुनाव के ही दौरान सैदपुर निवासी विनय कुंवर हत्याकांड मामले में आरोपित बनाये गये थे. चुनाव जीतने के बाद से वह लगातार फरार चल रहे थे. यह जानकारी बेगूसराय एसपी आदित्य कुमार ने दी. इन्होंने बताया कि जितेंद्र गौतम की गिरफ्तारी की सूचना मिली है. बताते चलें कि जितेंद्र गौतम रामदीरी रामनगर निवासी जिला परिषद सदस्य झुना सिंह के भतीजा हैं. भागलपुर एसटीएफ की टीम जितेंद्र गौतम को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी है.
BREAKING NEWS
पूर्व मुखिया को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार
बेगूसराय : पुलिस जिला नवगछिया के सैदपुर पंचायत के पूर्व मुखिया बेगूसराय रामदीरी रामनगर निवासी जितेंद्र गौतम उर्फ गुड्डू को भागलपुर एसटीएफ ने सोमवार की शाम शहर के बस स्टैंड के समीप सायोनारा होटल के पास से गिरफ्तार कर लिया है. जितेंद्र गौतम सैदपुर के पूर्व मुखिया रह चुके हैं. मुखिया चुनाव के ही दौरान […]
मालूम हो कि पिता की हत्या के बाद जितेंद्र गौतम सैदपुर स्थित अपने नानी गांव में रहते थे. वर्षों तक नानी गांव में रहने के कारण उनकी इलाके में अच्छी पकड़ बन गयी थी. इसी कारण उन्होंने वहां से मुखिया का चुनाव लड़ा और जीत भी गये. विनय कुमार की हत्या के बाद से उन्होंने सैदपुर छोड़ रखा था. इसके बाद वह काफी दिनों तक झारखंड में रहे. सोमवार को एसटीएफ को सूचना मिली कि वह बेगूसराय पहुंचे हैं. इसी सूचना पर एसटीएफ की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की और गिरफ्तार कर लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement