हाल नगर निगम की विकास योजना का
Advertisement
20 दिन भी नहीं चला 20 लाख रुपये से बना नाला
हाल नगर निगम की विकास योजना का कई वार्डों में चल रहे विकास कार्य में मानक की हो रही अनदेखी बेगूसराय : बेगूसराय नगर निगम के विभिन्न वार्डों में विकास योजनाओं का कार्य तो चल रहा है, लेकिन इसकी गुणवत्ता की ओर किसी का भी ध्यान नहीं जा पा रहा है नतीजा है कि एक […]
कई वार्डों में चल रहे विकास कार्य में मानक की हो रही अनदेखी
बेगूसराय : बेगूसराय नगर निगम के विभिन्न वार्डों में विकास योजनाओं का कार्य तो चल रहा है, लेकिन इसकी गुणवत्ता की ओर किसी का भी ध्यान नहीं जा पा रहा है नतीजा है कि एक तरफ सड़क व नाला का काम तो हो रहा है वहीं दूसरे तरफ ध्वस्त भी होता दिखायी पड़ रहा है.
निगम के विष्णुपुर में ध्वस्त हो गया नवनिर्मित नाले का ढक्कन :बेगूसराय नगर निगम के विष्णुपुर वार्ड 40 एवं 42 में नवनिर्मित नाला ढक्कन सहित ध्वस्त हो गया.
नगर निगम की लापरवाही का नतीजा है कि नया नाला एक छोटे वाहन का भार नहीं झेल पायी और ध्वस्त हो गया. नाले के निर्माण में अनियमितता बरतने की सूचना कई बार वार्ड पार्षद गौतम राम द्वारा दी गयी. इसके बाद भी निगम द्वारा इस दिशा में सकारात्मक पहल नहीं की गयी. इसके चलते कार्य की गुणवत्ता में अनियमितता खुद झलक रही है. इस पर ध्यान नहीं दिया नतीजतन पूरे वार्ड में नाला और ढक्कन कमजोर बनाया गया है.
जिस कारण बालू से लदा छोटा वाहन का भी भार नहीं झेल पाया और पूरी तरह ध्वस्त हो गया.
महापौर की अपील के बाद भी गुणवत्ता में बरती जा रही है अनियमितता :बेगूसराय नगर निगम क्षेत्र के कुल 45 वार्डों में से अधिकांश वार्डों में विकास योजनाओं का महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह के द्वारा शिलान्यास करने के दौरान स्पष्ट फरमान जारी किया जाता है कि जनहित के कार्य में योजनाओं की गुणवत्ता में अनियमितता कहीं से भी बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. यहां तक महापौर द्वारा शहर के लोगों से भी अपील की जाती है कि जिन वार्डों में योजनाओं का कार्य चल रहा है वहां के स्थानीय लोग भी इन कार्यों पर पैनी नजर रखें. सवाल यह उठता है कि महापौर के अपील के बाद भी कार्यों की गुणवत्ता में अनियमितता का खेल जारी ही है तो कहीं न कहीं विकास योजनाओं के कार्य में लूट-खसोट का कार्य करने के लिए कौन जिम्मेदार है. निगम के पदाधिकारियों को इस दिशा में न सिर्फ सकारात्मक कदम उठाना चाहिए वरन इस तरह से विकास योजनाओं के कार्य में गुणवत्ता के साथ अनियमितता बरतने वाले लोगों को चिह्नित कर दंडात्मक कार्रवाई करनी चाहिए.
जांच कर कार्रवाई नहीं की गयी तो करेंगे आंदोलन
बेगूसराय नगर निगम क्षेत्र के उक्त वार्ड में नाला निर्माण में बरती गयी अनियमितता मामले की जांच कर दोषी संवेदक व अन्य पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गयी तो स्थानीय लोग जोरदार आंदोलन व निगम का घेराव करेंगे. यह सिर्फ एक वार्ड का मामला नहीं वरन निगम क्षेत्र के कई वार्डों में विकास योजनाओं के कार्य में भारी अनियमितता बरती जा रही है. अगर गहराई से जांच करायी जाये तो इस तरह के कई मामले सामने आ सकते हैं.
क्या कहते हैं प्रबंधक
नाला निर्माण कार्य की जांच करायी जायेगी. अगर जांच में संवेदक दोषी पाये जाते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
प्रकार कुमार, नगर प्रबंधक, बेगूसराय नगर निगम
अनियमितता देख लोगों ने िकया था िवरोध
बेगूसराय नगर निगम की कुछ योजनाओं का हाल यह है कि 20 लाख की राशि से बनाया गया नाला महज 20 दिन भी नहीं चल पाता है. बताया जाता है कि उक्त वार्ड में भवानी ट्रांसपोर्ट से लेकर चांदनी चौक के आगे तक 20 लाख की लागत से 500 फिट नाला बनाया गया. नाला निर्माण के दौरान ही भारी अनियमितता बरती जा रही थी. जिसका स्थानीय लोगों के साथ-साथ स्थानीय पार्षद द्वारा भी विरोध जताया गया था. यहां तक कि स्थानीय पार्षद द्वारा भी कार्य करा रहे संवेदक के विरोध में निगम के पदाधिकारी से लेकर महापौर तक का ध्यान आकृष्ट कराया गया, लेकिन इस दिशा में समय रहते पहल नहीं की गयी. जिसका नतीजा है कि नाला निर्माण में गुणवत्ता में अनियमितता का मामला खुद सामने आ गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement