डुमरांव : व्हाट्सएप्प पर प्रश्नपत्र लीक करने के मामले में डुमरांव पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. गुरुवार को एसएम कॉलेज के समीप इस मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. जांच के दौरान गिरफ्तार युवक के मोबाइल पर सामाजिक विज्ञान का प्रश्नपत्र मिला. इस मामले में पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की.
पूछताछ के दौरान पुलिस को कई अहम सुराग मिले. पुलिस इस मामले में कार्रवाई तेज कर दी है. प्रश्नपत्र वायरल मामले को लेकर एसएम कॉलेज में मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात प्रखंड कल्याण पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह ने युवक के खिलाफ डुमरांव थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी.
मामला दर्ज होते ही पुलिस आरोपित को जेल भेज दिया. आरोपित की पहचान भोजपुर के अगिआंव बाजार स्थित रघुवीर टोला निवासी वीरेंद्र चौधरी के पुत्र संतोष कुमार के रूप में हुई है. बताया जाता है कि सोशल मीडिया पर सामाजिक विज्ञान का प्रश्नपत्र वायरल होने की सूचना परीक्षा केंद्रों में मिल रही थी.
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपित के जब्त से मिले मोबाइल को खंगाला तो मामला सही पाया गया. आरोपित अपनी बहन को परीक्षा दिलाने एसएम कॉलेज के केंद्र पर पहुंचा था. हालांकि पुलिस इस मामले में मास्टरमाइंड की खोज में जुटी है.