24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब मठ-मंदिरों में सुरक्षित नहीं हैं ”भगवान”

दुस्साहस. सफापुर ठाकुरवाड़ी में चोरों ने लाखों रुपये की मूर्तियां चुरायीं चोरी का विरोध करने पर चोरों ने महंत को उतार दिया मौत का घाट बेगूसराय : वैसे तो भगवान पूरी दुनिया की सुरक्षा करते हैं. परंतु मठ-मंदिरों में भगवान खुद असुरक्षित हैं. बीते साल में विभिन्न जगहों पर मूर्तियां की चोरी की वारदात ने […]

दुस्साहस. सफापुर ठाकुरवाड़ी में चोरों ने लाखों रुपये की मूर्तियां चुरायीं

चोरी का विरोध करने पर चोरों ने महंत को उतार दिया मौत का घाट
बेगूसराय : वैसे तो भगवान पूरी दुनिया की सुरक्षा करते हैं. परंतु मठ-मंदिरों में भगवान खुद असुरक्षित हैं. बीते साल में विभिन्न जगहों पर मूर्तियां की चोरी की वारदात ने पुलिस को भी सिक्यूरिटी बढ़ाने को मजबूर कर दिया. जिले में भगवान के घर में चोरी की घटना कोई नयी है. पहले भी ऐतिहासिक मठ-मंदिरों को अपना निशाना बना चुके हैं. मठ-मंदिरों में मूर्तियों की हो रही चोरी की घटनाओं देखते हुए बेगूसराय एसपी आदित्य कुमार ने रात में गश्त बढ़ाने का फैसला लिया है. साथ ही विभिन्न मठ-मंदिरों में मूर्तियां चोरी मामले की जांच में तेजी लाने का निर्देश सभी एसडीपीओ को दिया गया है.
चोरी व हत्या के बाद टूटी पुलिस की नींद : उल्लेखनीय है कि 28 जनवरी की रात नयागांव थाना के सफापुर स्थित ठाकुरवाड़ी में अज्ञात चोरों ने राम, जानकी, लक्ष्मण व हनुमान की मूर्तियों की चोरी कर ली. चोरी का विरोध करने पर चोरों ने ठाकुरवाड़ी के महंत महेंद्र दास उर्फ मुसो की पीट-पीट कर हत्या कर दी है. मृतक दिव्यांग थे. घटना के बाद इलाके में आक्रोश है. चोरी गयी अष्टधातु की बेशकीमती मूर्तियों की बरामदगी और महंत हत्याकांड में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की टीम संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. लोगों ने बताया कि मूर्तियों की चोरी-हत्या हुई तो पुलिस महकमा की नींद टूटी और मूर्ति चोरी से जुड़े मामलों में अद्यतन कार्रवाई की अपडेट रिपोर्ट खंगालने में जुटी है. इतना ही नहीं, मठ-मंदिरों पर पैनी नजर रखने का भी फरमान जारी कर दिया गया है.
जेल से निकले मूर्ति तस्करों से होगी पूछताछ : ठाकुरबाड़ी से चार देवी-देवताओं की मूर्तियों की चोरी व महंत की हत्या के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. इस घटना के उद्भेदन के लिए पुलिस कार्रवाई की रफ्तार तेज कर दी. सूत्रों की मानें तो चोरों का सुराग लगाने के लिए जेल से छूटे मूर्ति तस्करों से पूछताछ भी हो सकती है. पुलिस मूर्ति तस्करों की कुंडली खंगाल रही है. साथ ही सभी थानाध्यक्षों को मूर्ति तस्करों की सूची मांगी गयी है.
40 दिन पहले मनिअप्पा महंत को मारी थी गोली : मटिहानी थाना क्षेत्र के मनिअप्पा ठाकुरबाड़ी के महंत रामकुमार दास शास्त्री को बदमाशों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. मामले में घायल महंत के फर्द बयान पर नावकोठी थाने के महेशवाड़ा निवासी चुनचुन सिंह सहित चार लोगों को नामजद किया गया था. इसमें पुलिस चुनचुन सिंह को गिरफ्तार किया था. अन्य आरोपित आज भी पुलिस गिरफ्त से बाहर चल रहे हैं. जानकार बताते हैं कि पुलिस की सुस्ती के कारण मठ-मंदिरों को बदमाश अपना निशाना बना रहे हैं.
डीह ठाकुरवाड़ी के रात्रि प्रहरी हत्याकांड की नहीं सुलझी गुत्थी : चार फरवरी 2016 को वीरपुर थाना क्षेत्र के डीह ठाकुरवाड़ी से चोरों ने राम, लक्ष्मण एवं सीता की मूर्तियाें की चोरी की थी.
इसका विरोध करने पर चोरों ने रात्रि प्रहरी शंभु पासवान की गला दबाकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने कुछ ही दिनों से बाद चोरी गयी मूर्तियों को बरामद तो कर लिया. लेकिन चोरों को अभी तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है. ऐसे में आज भी इस घटना का रहस्य बरकरार ही है.
कब-कब पड़ा भगवान के घर डाका
31 अक्तूबर 2016 को साहेबपुरकमाल थाना के चौकी ठाकुरवाड़ी से चोरों ने राम-जानकी सहित अष्टधातु की कुल नौ मूर्तियों की चोरी कर ली थी.
04 फरवरी 2016 को वीरपुर थाना क्षेत्र के डीह ठाकुरवाड़ी से राम, लक्ष्मण व जानकी की मूर्तियों की चोरी
06 जनवरी 2017 को डंडारी थाना क्षेत्र के बांक मठ के ठाकुरवाड़ी से दो अष्टधातु की मूर्तियां चोरों ने चुरा ली थीं.
15 नवंबर 2016 को खोदाबंदपुर थाना क्षेत्र के द्वारिका मठ से करोड़ों रुपये की राम-जानकी की मूर्तियां चोरी हुई थी.
03 सितंबर 2017 को शिवचंदपुर ठाकुरवाड़ी से बेशकीमती राम-लक्ष्मण की मूर्तियां चोरी हुई थी.
क्या कहते हैं अधिकारी
मठ-मंदिरों की सुरक्षा बढ़ायी जा रही है. महंत हत्याकांड में संलिप्त अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने के लिए ऑपरेशन जारी है. सदर एसडीओ के नेतृत्व में गठित विशेष टीम छापेमारी में जुटी है.
आदित्य कुमार, एसपी, बेगूसराय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें