15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेगुसराय की बेटी की कोलकाता में झुलसकर मौत, ससुराल वालों पर दहेज हत्‍या का आरोप

शादी के दो वर्ष बाद से मायके वालों से रुपये मांगने लगे थे ससुराल वाले मृतक के भाई का आरोप : घटना के कुछ घंटे पहले भी मांगे गये थे एक लाख रुपये फुलबागान थाने की पुलिस ने पति व ससुर को किया गिरफ्तार कोलकाता : शादी के बाद ससुराल में पांच वर्षों से बधु […]

शादी के दो वर्ष बाद से मायके वालों से रुपये मांगने लगे थे ससुराल वाले

मृतक के भाई का आरोप : घटना के कुछ घंटे पहले भी मांगे गये थे एक लाख रुपये

फुलबागान थाने की पुलिस ने पति व ससुर को किया गिरफ्तार

कोलकाता : शादी के बाद ससुराल में पांच वर्षों से बधु उत्पीड़न की शिकार बिहार के बेगुसराय की बेटी 31 अक्तूबर को ससुराल में 90 प्रतिशत झुलस गयी. चिकित्सा के दौरान रविवार देर रात एमआर बांगुर अस्पताल में उसकी मौत हो गयी. घटना फुलबागान इलाके के नारकेलडांगा मेन रोड की है. मृत गृहवधू का नाम पिंकी मलिक (28) है.

वह बिहार के बेगुसराय के बीएमपी आर्ट कैंपस के निकट फैमिली क्वार्टर की रहनेवाली थी. बेटी की मौत की खबर के बाद मृतक के पिता दिलीप मलिक ने दामाद साजन मलिक व ससुर राज कुमार मलिक के खिलाफ ससुराल में अत्याचार बेटी को जान से मारने की साजिश रचने की शिकायत फुलबागान थाने में दर्ज करायी. जिसके बाद पुलिस ने दामाद व ससुर को गिरफ्तार कर लिया है.

क्या था मामला

मृतक के भाई संजय मलिक ने बताया कि उनकी बहन की शादी केएमसी के अस्थायी कर्मचारी के तौर पर कार्यरत साजन मलिक से साथ वर्ष 2010 में हुई थी. विवाह के बाद रणवीर, रंजीत, छुटकी व माही नामक की दो बेटा व दो बेटी हुई. लेकिन शादी के दो वर्ष बाद से उनकी बहन पर ससुराल में अत्याचार का सिलसिला शुरू हो गया. उसके ससुराल से लोग लगातार मायके से रुपये लाने की मांग करने लगे. कभी संभव होने पर रुपये दिये जाते थे, कभी असमर्थता की बात कह दी जाती थी.

पति की बुरी लत से परेशान रहती थी पत्‍नी

पिता दिलीप मलिक का आरोप है कि विवाह के कुछ समय बाद उनके दामाद को शराब व जुए की लत लग गयी थी. इसके कारण परिवार में रुपये की किल्लत सामने आने लगी थी. उनके दामाद की इस बुरी लत के कारण उनकी बेटी व साजन की पत्नी पिंकी काफी चिंतित रहती थी. कई बार फोन पर उसने इस बारे में फोन पर चिंता भी जाहिर की थी.

31 अक्तूबर को मांगे गये थे एक लाख रुपये

भाई संजय का कहना है कि रात को बहन पिंकी ने फुलबागान में स्थित ससुराल से उन्हें फोन किया कि अगर उनके पति को एक लाख रुपये उन्हें नहीं दिया गया तो उसे ससुराल में जलाकर मार दिया जायेगा. बहन के फोन काटने के बाद तड़के सुबह 3.30 बजे पड़ोसियों से उन्हें बेटी के झुलसने की खबर मिली.

क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी

इस मामले में कोलकाता पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (5) सह संयुक्त आयुक्त (अपराध) विशाल गर्ग का कहना है कि मौत के पहले पीड़िता ने बयान दिया है कि दूध गर्म करने के दौरान वह स्टोव फटने से झुलस गयी. इस घटना में पीड़िता के मायके वालों के तरफ से मिली शिकायत के आधार पर पति व ससुर को गिरफ्तार किया गया है. पीड़िता किसी के दबाव में यह बयान दी थी या फिर अपनी मरजी से, घटनास्थल की जांच कर इसके पीछे की सच्चाई का पता लगाने की कोशिश हो रही है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel