बरौनी : सत्यनिष्ठा को बढ़ावा देने और भ्रष्टाचार उन्मूलन के लिए जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत केंद्रीय विद्यालय के बच्चों और सीआइएसएफ के जवानों ने प्रभातफेरी निकाली. बच्चों ने नारों के माध्यम से लोगों के भीतर जागरूकता पैदा करने का प्रयास किया.
प्रभातफेरी में टाउनशिप वासियों ने भी हिस्सा लिया. केंद्रीय सतर्कता आयोग ने इस वर्ष भारत को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए लोगों को प्रेरित करने पर बल दिया है. प्रभातफेरी के माध्यम से आम जनता की भूमिका पर प्रकाश डाला गया. प्रभातफेरी में लगभग 200 लोगों ने हिस्सा लिया. मौके पर एमएल कुमार, उप महाप्रबंधक (सतर्कता), एसके सिंह, डीसी, सीआइएसएफ एवंगुरदीप सिंह,
एसी, सीआइएसएफ भी उपस्थित थे. सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2017 के तहत बीआरडीएवी और केंद्रीय विद्यालय, बीआरटीएस के बच्चों ने भाषण, चित्रकला एवं क्विज में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया .