तेघड़ा/बखरी : कड़ी सुरक्षा के बीच तेघड़ा व बखरी नगर पंचायत का चुनाव मंगलवार को संपन्न हो गया. सुबह सात बजे से लेकर शाम पांच बजे तक तेघड़ा में 68 प्रतिशत एवं बखरी में 67 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया. दोनों ही क्षेत्रों में मतदान के दौरान जिला पदाधिकारी मो नौशाद युसूफ […]
तेघड़ा/बखरी : कड़ी सुरक्षा के बीच तेघड़ा व बखरी नगर पंचायत का चुनाव मंगलवार को संपन्न हो गया. सुबह सात बजे से लेकर शाम पांच बजे तक तेघड़ा में 68 प्रतिशत एवं बखरी में 67 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया. दोनों ही क्षेत्रों में मतदान के दौरान जिला पदाधिकारी मो नौशाद युसूफ एवं एसपी आदित्य कुमार लगातार भ्रमण कर पूरे मतदान व्यवस्था पर पैनी नजर रखे हुए थे. मतदान के दौरान कहीं से भी किसी प्रकार की गड़बड़ी की शिकायतें नहीं मिल पायी.
जिला प्रशासन ने इसके लिए मतदाताओं के साथ-साथ मतदान में लगे तमाम पदाधिकारियों व कर्मियों को बधाई दी. नगर पंचायत तेघड़ा में मतदान समाप्ति के पश्चात सभी इवीएम को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच राष्ट्रीय उच्च विद्यालय तेघड़ा स्थित वज्रगृह में एवं बखरी नगर पंचायत का इवीएम लक्ष्मी-उदित नारायण उच्च विद्यालय स्थित वज्रगृह में रखा गया है. जहां 31 अगस्त को कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना का कार्य कराया जायेगा. ज्ञात हो कि तेघड़ा नगर पंचायत में कुल 25 वार्ड हैं.
जहां एक वार्ड में पूर्व में निर्विरोध प्रत्याशी का चयन कर लिया गया था. इस तरह से वहां कुल 24 वार्डों में मतदान कराया गया. जहां कुल 111 प्रत्याशियों की किस्मत को मतदाताओं ने इवीएम में बंद कर दिया. इसी तरह से बखरी नगर पंचायत में कुल 20 वार्ड हैं. जहां चुनावी मैदान में भाग्य आजमा रहे कुल 100 प्रत्याशियों की किस्मत इवीएम में बंद हो गयी. अब लोगों की निगाहें 31 अगस्त को होनेवाले मतगणना पर जा टिकी है.मतगणना को लेकर चर्चा जारी है.
कड़ी सुरक्षा के बीच बखरी व तेघड़ा नगर पंचायत का चुनाव संपन्न
मतदाताओं की सुविधा के लिए बनाये गये चलंत मतदान केंद्र
बखरी व तेघड़ा नगर पंचायत के इस चुनाव में महिला मतदाताओं में उत्साह देखने को मिला. महिलाएं घर का काम छोड़ कर पर्व की तरह मतदान केंद्र पर पहचान पत्र के साथ पहुंच गयी और मताधिकार का प्रयोग किया. तेघड़ा नगर पंचायत क्षेत्र के एक मतदान केंद्र के समीप नवविवाहित महिला सबिता देवी से जब बातचीत की गयी तो उक्त मतदाता के चेहरे पर प्रसन्नता इस बात को साबित कर रहा था कि वो अपने अधिकार का प्रयोग करने घर की दहलीज से बाहर निकली है.
उक्त मतदाता ने कहा कि हमलोग इस बार के चुनाव में वैसे ही प्रत्याशी की सुधि लेंगे जो काम करने वाला हो. छोटे काम के लिए भी हमलोगों को वार्ड में भटकना पड़ता है. इससे निजात मिले इसी के तहत मैं अपने मताधिकार का प्रयोग किया हूं. कुछ दूर आगे बढ़ने के बाद एक छात्रा कोमल से भेंट होती है. हाथ में मतदाता पहचान पत्र लेकर मतदान केंद्र की ओर बढ़ रही थी. उक्त छात्रा से जब बात की तो उसने भी कहा कि यह अपना अधिकार है. इस अधिकार में किसी प्रकार की चुक नहीं करनी चाहिए. अगर इसमें चूक हो गयी तो फिर पांच साल तक हमलोगों को विकास के लिए भटकना पड़ेगा.