विरोध. स्कूल में व्याप्त कुव्यवस्था के खिलाफ आक्रोशित छात्र धरना पर बैठे
Advertisement
नवोदय के छात्रों ने स्कूल में की भूख हड़ताल
विरोध. स्कूल में व्याप्त कुव्यवस्था के खिलाफ आक्रोशित छात्र धरना पर बैठे अंग्रेजी और जीव विज्ञान की पढ़ाई नहीं होने का लगाया आरोप बेगूसराय : गुरुवार को बेगूसराय नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत विष्णुपुर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में अव्यवस्था के खिलाफ छात्रों ने भूख हड़ताल शुरू कर दी. छात्र इस दौरान अपना मुंह ढक कर […]
अंग्रेजी और जीव विज्ञान की पढ़ाई नहीं होने का लगाया आरोप
बेगूसराय : गुरुवार को बेगूसराय नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत विष्णुपुर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में अव्यवस्था के खिलाफ छात्रों ने भूख हड़ताल शुरू कर दी. छात्र इस दौरान अपना मुंह ढक कर प्रदर्शन किया. साथ ही वीसी को हटाये जाने की मांग की. उनका कहना था कि वीसी द्वारा हॉस्टल में रह रहे बच्चों का समुचित ध्यान नहीं रखा जाता.वहीं शिक्षक इस तरह की बात से इनकार कर रहे हैं. उनकी मानें तो आज सवेरे छात्रों ने पीटी किया है. लेकिन उसके बाद अचानक कुछ छात्रों के बहकावे में आकर अन्य छात्रों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. वहीं छात्रों ने बताया कि यहां कि समस्या सिर्फ आज की नहीं है.
प्रायोगिक कार्यशाला व जीएस की नहीं होती है क्लास
मेनू के हिसाब से नहीं मिलता है भोजन: छात्रों ने बताया कि हमलोग यहां पढ़ने के लिए आये हैं न की यातना सहने के लिए. मेनू में जो लिखा है वह कभी मिलता ही नहीं. इसके लिए कई बार मेनू में बदलाव भी करवाया गया.लेकिन अब तक मेनू के अनुसार भोजन और नाश्ता नहीं मिलता है. जिससे छात्रों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.
क्या हैं विद्यालय की समस्याएं : आंदोलन पर बैठे छात्रों ने बताया कि नवोदय विद्यालय शैक्षणिक माहौल के लिए जाना जाता रहा है. लेकिन वर्तमान समय में यहां शिक्षा कम घोटाला और यातनाओं का सिलसिला चल रहा है. छात्रों ने बताया कि जीव विज्ञान की शिक्षिका ठीक से पढ़ाती नहीं हैं. जब छात्र कोई सवाल पूछते हैं तो बेतुका जवाब होता है. अंग्रेजी और जीव विज्ञान की पढ़ाई होती ही नहीं है. जीव विज्ञान की प्रायोगिक कार्यशाला भी नहीं होती है.
जीएस का कभी क्लास होता ही नहीं है. यहां लैब वर्क भी नहीं कराया जाता. लैपटॉप युज करने नहीं मिलता है. भूख हड़ताल पर बैठे छात्रों ने बताया कि सैमसंग की तरफ से स्मार्ट क्लास के लिए विद्यालय को 40 लैपटॉप दिये गये थे. लेकिन किसी भी विद्यार्थी को लैपटॉप छूने तक नहीं दिया है. छात्रों ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब छात्रों ने लैपटॉप की मांग की तब सभी छात्रों को डांट कर भगा दिया गया. लेकिन लैपटॉप अब तक आलमारी में बंद है.
प्राचार्य और उप प्राचार्य कभी नहीं लेते क्लास
छात्रों ने बताया कि प्राचार्य और उप प्राचार्य का सप्ताह में कुल 30 क्लास है. सप्ताह में प्राचार्य को 12 क्लास और उप प्राचार्य का 18 क्लास लेने हैं . लेकिन आलम यह है कि ये दोनों कभी क्लास लेते ही नहीं हैं. रूटीन के हिसाब से कभी पढ़ाई नहीं है. छात्रों ने बताया कि रूटीन के हिसाब से कभी न तो पढ़ाई होती है और न ही खाना पीना. इस संबंध में एक बार नहीं बल्कि कई बार प्रधानाध्यापक से शिकायत की गयी. लेकिन उसका कोई ठोस रास्ता नहीं निकला.
क्या कहते हैं प्रधानाध्यापक
प्रधानाध्यापक ए के सिंह ने बताया कि छात्रों के द्वारा लगाये गये सारे इल्जाम गलत हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement