मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पसपुरा गांव में हुई घटना
बेगूसराय : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पसपुरा गांव में खाना बनाने के दौरान गैस रिसाव होने से एक महिला गंभीर रूप से झुलस गयी. गंभीर अवस्था में उसे निजी अस्पताल में भरती कराया गया. जहां इलाज के क्रम में उक्त महिला की मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पसपुरा निवासी मिलन कुमार की पत्नी काजल देवी अपने घर में शाम के समय खाना बना रही थी. खाना बनाने के दौरान अचानक महिला की साड़ी में आग लग गयी. देखते ही देखते आग की लपट महिला के पूरे शरीर में पकड़ लिया.आग की लपट देख बगल वाले कमरे में बैठे महिला के पति ने आग बुझाने की काफी कोशिश की.
आग की लपटों की वजह से महिला के पति भी जख्मी हो गये. घटना के बाद परिजनों ने महिला को निजी अस्पताल में भरती कराया गया. लेकिन इलाज के क्रम में महिला की मौत हो गयी. इस घटना को लेकर घंटों अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. ज्ञात हो कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में इन दिनों रसोई गैस के रिसाव से आग लगने की घटना में बेतहाशा वृद्धि हो रही है.
