बेगूसराय : जिला स्वयंसेवी महासंघ का आंदोलन रंग लाया.और उप श्रमायुक्त कार्यालय बेगूसराय का मुंगेर हुए स्थानांतरण रद्द हो गया. स्थानांतरण रद्द होने पर जिले के सामाजिक संगठनों ने खुशी व्यक्त की. इस संदर्भ में उप श्रमायुक्त कार्यालय बेगूसराय का स्थानांतरण मुंगेर जाने का आदेश रद्द होने की अधिसूचना पत्र बिहार राज्यपाल के आदेश के बाद सरकार के उपसचिव कामेश्वर प्रसाद ने अधिसूचना 19 जुलाई को निर्गत कर दिया है.अधिसूचना में लिखा गया है कि औद्योगिक क्षेत्र होने एवं विभिन्न संगठनों के अनुशासन के आलोक में उप श्रमायुक्त कार्यालय मुंगेर का मुख्यालय से बेगूसराय निर्धारित किया जाता है.
ज्ञात हो कि उप श्रमायुक्त कार्यालय का स्थानांतरण मुंगेर कर दिया गया था. इस आदेश के विरोध में जिला स्वयंसेवी महासंघ के अध्यक्ष दिलीप कुमार सिन्हा के साथ जिले के कई संगठनों ने आंदोलन तेज किया था. श्री सिन्हा की मांग पर जिला पदाधिकारी मोहम्मद नौशाद युसूफ ने 20 अप्रैल को प्रधान सचिव श्रम संसाधन विभाग बिहार सरकार से स्थानांतरण रद्द करने का आग्रह किया था. जिला स्वयंसेवी के प्रतिनिधिमंडल दिलीप कुमार सिन्हा,रामानंद, सिंह, संजय सारंग ने मुंगेर प्रमंडल आयुक्त नवीनचंद्र से मिलकर स्थानांतरण रद्द करने की मांग की. जिसके बाद जिला स्वयंसेवी महासंघ के सदस्यों को उन्होंने आश्वासन भी दिया.विधिवत स्थानांतरण रद्द होने का पत्र प्राप्त होते ही संपूर्ण जिले में खुशी की लहर दौड़ गयी.