बरौनी (नगर) :आइजी ऑपरेशन बिहार कुंदन कृष्णन के निर्देश पर एसटीएफ और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो पटना की टीम ने गुरुवार की शाम संयुक्त कार्रवाई करते हुए बछवाड़ा में दो ट्रक से छब्बीस क्विंटल गांजा बरामद किया. सूत्रों की बात मानें तो बरामद गांजा का बाजार मूल्य करीब दो करोड़ अस्सी लाख बतायी जा रही है.
वहीं एक ट्रक का ड्राइवर छपरा निवासी संतोष कुमार पटेल और खलासी अशोक कुमार तथा दूसरे ट्रक का ड्राइवर त्रिपुरा अगरतल्ला निवासी अमल सिन्हा तथा खलासी संबल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया. पूरे मामले की जानकारी देते हुए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो पटना के इंस्पेक्टर परमानंद सिंह ने कहा मामले की सूचना पर आइजी ऑपरेशन द्वारा एसटीएफ और एनसीबी की एक संयुक्त टीम बनायी गयी थी.गुरूवार की शाम त्रिपुरा से चलकर दो ट्रक तथा बछवाड़ा टॉल टैक्स के समीप शिवगंगा लाइन होटल पर खड़ी थी. छापामारी टीम ने दोनों ट्रक को घेर लिया और तलाशी लेने लगे. तलाशी के क्रम में सीलबंद पैकेटों में रखे गांजे के इतनी बड़ी खेप को देख कर एकबारगी तो छापा मार दल भी अचंभित रह गये.दोनों ट्रक के ड्राइवरों तथा खलासी से आवश्यक पुछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया और ट्रकों को जब्त कर लिया. मिली जानकारी के अनुसार उक्त माल की डिलेवरी हाजीपुर के राघोपुर दियारा में किया जाना था. लेकिन उसके पहले ही एनसीबी और एसटीएफ के हत्थे चढ गये.
तलाशी के क्रम में ट्रक के अंदर रखे कई राज्यों के फर्जी नंबर प्लेट भी मिले. एनसीबी के इंस्पेक्टर पीएन सिंह ने बताया कि सीजर लिस्ट तैयार की जा रही है. गिरफ्तार सभी लोगों को बेगूसराय कोर्ट में आवश्यक कारर्वाई हेतु प्रस्तुत किया जायेगा और बरामद गांजा को पटना स्थित एनसीबी के मालखाना भेजा जायेगा. वहीं एसटीएफ के सब इंस्पेक्टर विकास कुमार ने बताया कि इसी छापामार दल द्वारा बुधवार की देर रात्रि मुजफ्फरपुर में भी एक ट्रक से आठ क्विंटल गांजा पकड़ा तथा दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेजा. छापेमारी दल में एनसीबी के अनिल प्रसाद, विवेक कुमार,के एम पांडेय तथा एसटीएफ के कमांडो राजेश कुमार,साकेश कुमार,अंजन कुमार,चुलबुल कुमार,चंद्रधारी कुमार शामिल थे.