बेगूसराय : बेगूसराय सेंट्रल कोपरेटिव बैंक के सभागार में निदेशक परिषद की बैठक अध्यक्ष नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ धनकू की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में जिले के सभी 258 पैक्सों के माध्यम से किसानों के बीच लगभग 800 करोड़ केसीसी ऋण वितरित करने की स्वीकृति प्रदान की गयी.
इस मौके पर अध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि इसके तहत कोपरेटिव बैंक से संबंद्ध जिन-जिन पैक्सों का नवीनीकरण 40 प्रतिशत है उनको दो-दो लाख रुपये के केसीसी ऋण के माध्यम से वितरित करने की स्वीकृति प्रदान की गयी है. यह ऋण पूर्व में लिए गये ऋण के अतिरिक्त होगी. साथ ही नवीनीकरण के लिए तय मानक प्रतिशत 31 जुलाई 2017 तक कराने वाले कमेटी इससे लाभप्रद होंगे.
उन्होंने कहा कि साथ ही जिले में गैर कृषि ऋण मद में भी सभी 9 शाखाओं के माध्यम से पांच करोड़ ऋण वितरित करने का निर्णय लिया गया. अध्यक्ष ने बताया कि आइसीडीपी योजना मद में जिले को 74 करोड़ राशि चरणबद्ध तरीके से प्राप्त होने वाली है.