बखरी. स्वावलंबी, स्वस्थ, शिक्षित एवं स्वर्णिम बिहार के निर्माण में शत प्रतिशत सुनिश्चित करने के लिए अभाविप बखरी नगर इकाई द्वारा युवाओं के बीच मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया.मतदान प्रतिशत में वृद्धि एवं राज्य के विकास में मतदान के लिए प्रेरित करते हुए विद्यार्थी परिषद ने लोकतंत्र की दीवार के माध्यम से एक अनोखी पहल की है.सलौना रेलवे स्टेशन परिसर में लगी इस दीवार पर सैकड़ों की संख्या में आम नागरिकों एवं युवाओं ने हस्ताक्षर कर मतदान करने का संकल्प लिया. इस अवसर पर अभाविप के जिला संयोजक अनुभव आनंद ने मतदान के प्रति युवाओं को जागरुक करते हुए कहा कि शत प्रतिशत मतदान स्वस्थ लोकतंत्र की पहचान है.जाति,धर्म, संप्रदाय से ऊपर उठकर विकसित बिहार के निर्माण में एक-एक मत सुनिश्चित हो इसको लेकर विद्यार्थी परिषद ने घर-घर जाकर मतदाताओं से आग्रह कर रही है.नगर अध्यक्ष अशोक प्रियदर्शी एवं नगर मंत्री रविंद्र कुमार ने कहा कि अभाविप अपने स्थापना काल से ही लोकतंत्र के महापर्व पर मतदाताओं को जागरूक करने का काम कर रही है.उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि अपने बच्चों के सुनहरे भविष्य के लिए व विकसित बिहार के लिए ऐसे प्रतिनिधि को अपना मत देकर विधानसभा में भेजें जो स्वच्छ छवि के हों.आपकी आवाज को विधानसभा में पुरजोर ढंग से उठा सके.उन्होंने कहा कि परिषद कार्यकर्ता बुजुर्ग,युवा,महिला,सबको साथ लेकर शत प्रतिशत मतदान के लिए बूथ तक जाएंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

