36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बेगूसराय में 10 शिक्षक निलंबित, विभागीय जांच का आदेश

कार्रवाई बिहार विद्यालय परीक्षा संचालन अधिनियम के उल्लंघन के आरोप में की गयी है

बेगूसराय. बिहार माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने बेगूसराय स्थित विभिन्न उच्च माध्यमिक स्कूलों के दस शिक्षकों को निलंबित कर दिया है.इन शिक्षकों पर आरोप है कि इन शिक्षकों के लापरवाही पूर्ण व्यवहार से परीक्षार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया. यह कार्रवाई बिहार विद्यालय परीक्षा संचालन अधिनियम के उल्लंघन के आरोप में की गयी है. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक बेगूसराय जिले के आरएन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोहनुपर के शशि भूषण प्रसाद सिंह, आरके उच्च विद्यालय परिहार के कृष्ण मुरारी चौहान, आरउवि बाघवारा के नरेंद्र कुमार सिंह, प्रो बालिका उवि बादलपुरा की किरण देवी, आरउवि महेंद्रपुर के बहादुर सिंह, बीएसएस कॉलिजियट उवि के डॉ सुबोध कुमार, एसआरएल उच्च विद्यालय सकरौली की शकुंतला कुमारी,बीपी उच्च विद्यालय के प्रभात कुमार शर्मा, जेएल उच्च विद्यालय साहेबपुर कमाल के राम रतन प्रसाद यादव और ओमर उच्च विद्यालय तेघरा के शिक्षक जनक किशोर मिश्रा को निलंबित किया गया है. इन शिक्षकों के खिलाफ गठित आरोपों की जांच के लिए मुंगेर के क्षेत्रीय उप शिक्षा निदेशक को संचालन पदाधिकारी की जिम्मेदारी दी गयी है.

छह केंद्रों पर सीबीएसई दसवीं की हुई परीक्षा

बेगूसराय. बिहार के बेगूसराय जिले में बुधवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) दसवीं के छात्र-छात्राओं ने जिले में बनाये गए कुल छह परीक्षा केंद्रों पर सोशल साइंस विषय की परीक्षा दी. परीक्षा कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो इसके लिये परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड जांच कर परीक्षा भवन में प्रवेश दिया जा रहा था.परीक्षा केंद्र के इर्द-गिर्द धारा-144 लागू की गयी थी.वहीं विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारियों ने औचक निरीक्षण किया.सेंट जोसेफ स्कूल परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक उमाशंकर सिंह ने बताया कि कुल 919 परीक्षार्थियों में 917 उपस्थित वहीं 02 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.उन्होंने बताया कि इस परीक्षा केंद्र पर बीआर डीएवी डीएवी,डीएवी इटवा,केंद्रीय विद्यालय बरौनी,जवाहर नवोदय विद्यालय विष्णुपुर, सेंट ज्यूड्स विद्यालय फुलवरिया एवं आरके चिल्ड्रेन्स एकेडमी के छात्र-छात्राओं ने परीक्षा सम्पन्न की.सन फ्लावर परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक ने बताया कि कुल 896 परीक्षार्थियों में 883 उपस्थित वहीं 13 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.केंद्रीय विद्यालय आईओसी के केंद्राधीक्षक ने बताया कि कुल 549 परीक्षार्थियों में सभी परीक्षार्थी उपस्थित रहे. डीएवी इटवा के केंद्राधीक्षक ने बताया कि कुल 564 परीक्षार्थियों में 559 परीक्षार्थी उपस्थित वहीं 05 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.एचएफसी डीएवी के केंद्राधीक्षक ने बताया कि कुल 701 परीक्षार्थियों में 694 उपस्थित वहीं 07 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें