भगवानपुर. थाना क्षेत्र अंतर्गत बगरस गांव स्थित पिपरा समसा-पीडब्ल्यूडी पथ पर बेखौफ अपराधियों ने हथियार के बल पर दिनदहाड़े बंधन बैंक के कर्मी से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गया. घटना के संदर्भ में बंधन बैंक के कर्मी अनिकेत कुमार ने बताया कि बगरस गांव से महिला समूह से रुपया वसूली कर अपने बाइक पर सवार होकर दहिया गांव स्थित बंधन बैंक के ब्रांच ऑफिस जा रहे थे. इसी क्रम में बगरस गांव स्थित भंवरा के पास पिपरा-समसा पथ पर एक बाइक पर सवार नकाबपोश दो अपराधी आया और आगे से घेर लिया. पीड़ित बैंक कर्मी ने बताया कि दोनों अपराधी हथियार निकालकर लूटपाट करने लगा. जब लूट का विरोध हमारे द्वारा किया गया, तो अपराधियों ने हथियार दिखाकर जान से मारने की धमकी दी तब जाकर हम डर गए और मेरे पास बैग में रखे डेढ़ लाख रुपये, एक टैब और फिंगर प्रिंट मशीन हथियार के बल पर लूटकर चंदौर की तरफ भाग गया. डरे सहमे पीड़ित ने बताया कि अगर थोड़ी सी भी हमारे द्वारा चूक होती तो अपराधी मेरी हत्या कर देता. वहीं घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष चंदन कुमार अपने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटे हुए हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित के द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है, घटना के सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है, इस घटना में संलिप्त अपराधी बख्शे नहीं जायेंगे. जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में इन दिनों बढ़ते अपराध को लेकर लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. पुलिस के लाख प्रयास के बाद भी अपराधी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर जिले के लोगों ने पुलिस प्रशासन से अंकुश लगाने की मांग की है ताकि लोग भयमुक्त वातावरण में जी सके और अपना कारोबार कर सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है