पीएम मोदी आज शाम पांंच बजे पटना के दो दिन पर आ रहे हैं. प्रधानमंत्री के पटना लैंड होने से पहले ही राजनीति शुरू हो गई है. पूर्णिया से निर्दलीय सांसद और कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने प्रधानमंत्री पर हमला बोला है. गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री से पूछना चाहता हूं कि बिहार के लिए विशेष राज्य के पैकेज का क्या हुआ? पिछले 11 साल में पलायन, बेरोजगारी बढ़ गई है और चुनाव में ही सिर्फ बिहार क्यों नजर आता है? मैं पूछता हूं कि किस चीज का स्वागत बिहार में हो रहा है.
सरकार से पटना संभल नहीं रहा: पप्पू यादव
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था कहां है? इस सरकार से पटना नहीं संभल रहा है. बिहार और देश क्या संभलेगा? बिहार में विपक्ष के वोटर ही विपक्ष के वोटर को मार रहा है. पक्ष-विपक्ष सब चुप है. आतंकवाद से ज्यादा खतरा अपराध है और पटना में बहन-बेटियां घर से नहीं निकल रही हैं.
लालू यादव को सब पता था: सांसद
पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने तेजप्रताप के मामले पर कहा, “तेज प्रताप को ऐसी चीजों से बचना चाहिए. क्या परिवार को पहले से सब कुछ पता नहीं था? उनके भाई ने पहले ही इस मामले पर बात की थी. यह लालू यादव की जिम्मेदारी है. तेज प्रताप ने किसी से प्यार किया और उससे शादी की, सच्चाई को सार्वजनिक रूप से रखा तो इस पर मीडिया ट्रायल नहीं होना चाहिए. इस पर आलोचना नहीं होनी चाहिए. मुझे लगता है कि तेज प्रताप मुद्दा नहीं हैं.”
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
जानिए प्रधानमंत्री का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार शाम को करीब 5:45 बजे पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद वह एयरपोर्ट से भाजपा मुख्यालय तक एक विशाल रोड शो करेंगे. इसके बाद वह करीब 45 मिनट तक बीजेपी दफ्तर में बैठक करेंगे. इसके बाद वह रात्रि विश्राम के लिए राजभवन रवाना हो जाएंगे. 29 मई को रात भर रुकने के बाद प्रधानमंत्री 30 मई की सुबह 11 बजे बिहार के काराकाट के लिए रवाना होंगे. यहां वह बिहार को 48,520 करोड़ रुपए की योजनाओं की सौगात देंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे.