21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा में रिजनिंग ने उलझाया, जीके-जीएस के सवाल देख खिल उठे छात्रों के चेहरे

बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा में पूछे गये आसान सवाल देख छात्रों के चेहरे खिल उठे. सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई. प्रवेश के दौरान छात्रों की गहन जांच की गयी.

ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी दरभंगा के अंतर्गत शनिवार को मुजफ्फरपुर जिले के 20 सेंटरों पर कड़ी सुरक्षा के बीच बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा संपन्न हो गयी. परीक्षार्थी परीक्षा के बाद काफी खुश नजर आये. परीक्षा में बिहार के राज्यपाल कौन हैं? सहित कई आसान सवाल पूछे गये थे. सवाल देख छात्रों के चेहरे खिल उठे.

पीएनए साइंस कॉलेज सेंटर से परीक्षा देकर निकले छात्र नीतीश कुमार ने बताया कि सवाल काफी आसान थे. सवाल हिंदी, अंग्रेजी, साइंस, गणित व जनरल नॉलेज से पूछे गये थे. मुंगेर के सूरज कुमार ने बताया कि सवाल काफी हल्का था. कुछ सवाल को घुमाकर पूछा गया था. टीएमबीयू के छात्र रोशन कुमार ने बताया कि रिजनिंग व शिक्षा से पूछा गया सवाल थोड़ा कठिन था. ओवर ऑल परीक्षा बढ़िया गया है. कुल 120 सवाल पूछे गये थे. कुछ परीक्षार्थीयों ने कटऑफ को लेकर भी भविष्यवाणी की और कहा कि इस बार कटऑफ 100 के ऊपर जायेगा.

जांच के पुख्ता इंतजाम

बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा दो घंटे तक चली. सुबह 10.30 बजे तक सभी सेंटरों पर छात्रों को प्रवेश दिया गया. प्रवेश के दौरान छात्रों की गहन जांच की गयी. किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रोनिक गैजेटस् मोबाईल, स्मार्ट वाच, आदि के प्रवेश पर पूरी तरह रोक थी.

राजभवन व नोडल विवि के पर्यवेक्षक की निगरानी में परीक्षा को लेकर सुरक्षा की चौक-चौबंध व्यवस्था की गयी थी. परीक्षा को लेकर राजभवन से स्पेशल पर्यवेक्षक सह लॉ अधिकारी आनंद अभिषेक, नोडल विवि दरभंगा के पर्यवेक्षक गोविंद कुमार, डॉ सीएम झा व टीएमबीयू के नोडल पदाधिकारी सह रजिस्ट्रार डॉ गिरिजेश नंदन कुमार परीक्षा को लेकर लगातार सभी सेंटरों का जायजा लेते रहे. रजिस्ट्रार डॉ कुमार ने बताया कि सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराया गया है. किसी सेंटर से गड़बड़ी की शिकायत नहीं मिली है. उन्होंने बताया कि नोडल पदाधिकारी के स्तर पर भी सभी सेंटरों के लिए उड़न दस्ता व दंडाधिकारी की तैनाती की गयी थी.

बीएड प्रवेश परीक्षा एक नजर में

  • कुल सेंटर – 20

  • कुल छात्रों की संख्या – 9779

  • परीक्षा में छात्रों की उपस्थिति – 8735

  • परीक्षा में छात्रों की अनुपस्थिति – 1044

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel