बांका. शहर स्थित जगतपुर के समीप बाइक सवार ने एक युवक को धक्का मार दिया. जिससे युवक जख्मी हो गया. जख्मी युवक का प्राथमिक उपचार सदर अस्पताल में किया गया. जानकारी के अनुसार जगतपुर निवासी प्रदीप कुमार टोटो से उतर कर अपने घर की ओर जा रहा था. इसी दौरान पीछे से एक बाइक सवार ने उसे धक्का मार दिया. जिससे वे जख्मी हो गया. धोखाधड़ी मामले में आरोपी गिरफ्तार बांका. सदर पुलिस ने मेहदीनगर अमरपुर से आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी का सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराकर पुलिस ने आगे की कार्रवाई के लिए न्यायालय भेज दिया. इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि धोखाधड़ी मामले में मेहदीनगर अमरपुर से आरोपी रामटहल ईश्वर का मामला दर्ज है. इस मामले में आरोपी फरार चल रहा था. जिसे गुप्त सूचना पर गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है