पंजवारा. घोघा-पंजवारा एसएच 84 पर मंगलवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान पंजवारा थाना क्षेत्र के किशनकोल गांव के राय टोला निवासी सुभाष राय पिता स्व. रामदेव राय के रूप में हुई. मिली जानकारी के अनुसार सुभाष मजदूरी कर पंजवारा से लौट रहा था एवं इसी दौरान बारिश के बीच पंजवारा-धोरैया मुख्य मार्ग पर रामकोल में सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर से उसके बाइक की टक्कर हो गयी. इस दुर्घटना में घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना पर पहुंचे पंजवारा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया. उन्होंने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया जायेगा. वहीं घटना की खबर सुनते ही किशनकोल गांव में मातम पसर गया है. सुभाष तीन भाइयों में सबसे छोटा था एवं मजदूरी करके अपनी आजीविका चलाता था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है