बौंसी. मंदार महोत्सव सह बौंसी मेले का मुख्य आकर्षण मुनेश्वर कृषि प्रदर्शनी की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है. इस बीच जिला उद्यान पदाधिकारी के द्वारा प्रदर्शनी परिसर में उद्यानिक फसलों के प्रदर्श के निबंधन की तिथि 13 जनवरी निर्धारित की गयी है. बताया गया कि सुबह के 10 से संध्या चार बजे तक निबंधन किया जायेगा. साथ ही निर्णायक मंडली के द्वारा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के लिए प्रदर्श का मूल्यांकन भी कर लिया जायेगा. बताया गया कि उद्यानिकी फसलों में सब्जी वर्ग में 17 तरह की सब्जी, फल वर्ग में सात तरह के फल के साथ-साथ लीची, सहजन और सरसों के शहद, दोनों तरह के मशरूम, फूल एवं सजावटी पौधा गमला सहित, औषधीय एवं सुगंधित पौधा के साथ-साथ जैम, जेली, चटनी, अचार इत्यादि भी प्रदर्श में लिया जायेगा. निर्धारित समय के बाद किसी भी प्रदर्श का निबंधन स्वीकार नहीं किया जायेगा. निबंधन प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात सभी प्रदर्शों का मूल्यांकन किया जायेगा, जिसके आधार पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान के लिए चयन किया जायेगा. चयनित प्रतिभागियों को नियमानुसार सम्मानित किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

