बांका/रजौन. भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर रजौन थाना क्षेत्र के धनसार मोड़ के समीप गुरुवार की देर रात अज्ञात वाहन के कुचलने से करीब 35 वर्षीय एक राहगीर की मौके पर मौत हो गयी. समाचार प्रेषण तक मृतक की पहचान नहीं हो पायी. शुक्रवार की सुबह गश्ती के दौरान रजौन थाना के एसआइ संजय प्रसाद की नजर उस क्षत-विक्षत शव पर पड़ी, तब तक आस-पास के लोग भी वहां पहुंच चुके थे. पुलिस ने शव की पहचान का अथक प्रयास भी किया, लेकिन पहचान नहीं हो पायी है. इधर रजौन पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया है. थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि देर रात भीषण शीतलहर के कारण मृतक किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया होगा. पुलिस वाहन की तलाश कर रही है. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया मृतक विक्षिप्त प्रतीत हो रहा है, मृतक के पॉकेट से बिना सिम कार्ड का एक मोबाइल भी बरामद हुआ है. इसके अलावे पॉकेट से एक पुड़िया में मछली मारने वाला यंत्र और रंजना भारती नामक महिला के नाम का पेन कार्ड भी बरामद हुआ है. शव को पहचान के लिए बांका में रखा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

