10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्व केंद्रीय मंत्री का भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

भाजपा के कार्यकर्ताओं ने पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे का कुड़रो मोड स्थित पार्टी कार्यालय में भव्य स्वागत किया

बौंसी. भाजपा के कार्यकर्ताओं ने पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे का कुड़रो मोड स्थित पार्टी कार्यालय में भव्य स्वागत किया. भाजपा के उत्तरी मंडल अध्यक्ष अवधेश मिश्रा की अगवाई में स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष ब्रजेश मिश्रा का भी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कार्यकर्ताओं को ईमानदारी और निष्ठा से पार्टी में रहकर कार्य करने की सलाह दी. साथ ही प्रधानमंत्री की ओर से चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी लोगों को देने के साथ-साथ विकसित भारत कैसे बने इस पर भी ध्यान दिलाने का काम किया. उन्होंने संगठन की मजबूती, सनातन संस्कृति व गंगा की रक्षा पर विशेष जोर दिया. कार्यक्रम के दौरान सनातन की रक्षा कौन करेगा- हम करेंगे, हम करेंगे”, “वंदे मातरम्” एवं “गंगे मातरम्” के नारों से पूरा परिसर गूंज उठा. इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिला. इसके पूर्व उत्तरी मंडल अध्यक्ष के द्वारा पूर्व केंद्रीय मंत्री को पुष्प गुच्छ, फूल माला और अंग वस्त्र भेंट किया. इस मौके पर मंडल उपाध्यक्ष उपेंद्र कुमार साह, मंडल महामंत्री संजीत गुप्ता, पंकज नारायण, युवा मोर्चा अध्यक्ष गौतम साह, मीडिया प्रभारी सुभाष पासवान, किशन साह, गोपाल नंदन झा, दिलीप भगत, कारू मंडल, दीपक मिश्रा, आलोक, अनुज, किशन सिंह, पूजा देवी, विक्रम पोद्दार सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने उनका अभिनंदन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel