ePaper

महिलाओं ने परंपरागत ढंग से मनाया सूर्याहू डोरा बंधन पर्व

30 Nov, 2025 8:53 pm
विज्ञापन
महिलाओं ने परंपरागत ढंग से मनाया सूर्याहू डोरा बंधन पर्व

कटोरिया प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में आस्था के सूर्याहू डोरा बंधन पर्व परंपरागत व नेम निष्ठापूर्वक मनाया.

विज्ञापन

धार्मिक अनुष्ठान को लेकर गांव में बना रहा श्रद्धा व भक्तिमय माहौल

कटोरिया. कटोरिया प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में आस्था के सूर्याहू डोरा बंधन पर्व परंपरागत व नेम निष्ठापूर्वक मनाया. इसी क्रम में भगवान भास्कर को नमन करते हुए छह महीना के लिए अनुष्ठान शुरू किया गया. यह पर्व अपने परिवार के सभी सदस्यों की सुख, शांति व समृद्धि की कामना को लेकर प्रत्येक वर्ष घर की मुख्य महिलाएं करती है. छह महीना पूरा होने पर डोरा बंधन खोलकर अनुष्ठान का समापन किया जाता है. इस पर्व को लेकर मालबथान, पलनियां, देहवार से लेकर जमदाहा, जयपुर क्षेत्र के विभिन्न गांवों में उत्सवी माहौल बना रहा. प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी यह पर्व अगहन मास के दशमी तिथी को प्रारंभ कर नियमानुसार हरेक महीने में एक रविवार व्रत करने के बाद वैशाख माह में डोरा खोलकर निस्तारण किया जायगा. पर्व के आयोजन में शुक्रवार को नहाय खाय, शनिवार को खरना कर रविवार को डोरा बंधन बांधकर छह महीने का संकल्प हुए चावल की मिठाई बनाकर, फल-फूल, खीरा से पर्व की थाली, डलिया व सूप को सजाकर भगवान भास्कर की कथा सुनी जाती है. फिर गाय के दूध व घी से अर्घ देने के साथ कुंआरी कन्याओं का पूजन कर भगवान भास्कर को अर्घ दिया गया. वहीं मन्नत मांगें अनुसार बच्चों का मुंडन वृद्ध महिला व नाई के सहारे किया गया. पूजा-आराधना के उपरांत परिवार व रिश्तेदारों में प्रसाद का वितरण किया गया. मालबथान गांव की महिला श्रद्धालु कुंती देवी, अनिता देवी, रमली देवी, महेश्वरी देवी, कविता देवी, वीणा देवी आदि ने सामूहिक रूप से डोरा बंधन पर्व का आयोजन किया. जिसमें परिवार के सभी सदस्यों ने भी सक्रिय भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
DEEPAK KUMAR CHOUDHARY

लेखक के बारे में

By DEEPAK KUMAR CHOUDHARY

DEEPAK KUMAR CHOUDHARY is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें